ROAD ACCIDENT : अनियन्त्रित बोलोरो ने बाइक सवार को रौंदा, दो बाईक और साइकिलें टूटी
1 min readREPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS I
मुख्य मार्ग अमेठी-दुर्गापुर रोड पर भरेथा पूरे गनेशलाल में बिपिन चन्द्र तिवारी आटा चक्की स्थित है। गुरुवार को देर शाम वाईक सवार नीरज शुक्ल (25 वर्ष) यूपी-36-पी-4174 से अमेठी की ओर जा रहे थे।
सड़क से बाईक सवार को पीछे से बोलोरो (यूपी-44-एए- 9466) ने पहले टक्कर मारी। फिर घसीटे हुए सड़क की पटरी पर रेगते हुए बिपिन चन्द्र तिवारी के टीन शेड और पक्के पिलर को तोड़ते हुए घुस गयी।
इस बोलोरो के चपेट मे बाइक सवार के पैर कई खण्ड हुए। घसीटने से गम्भीर चोटें आयीं। बोलोरो के चपेट में एक अन्य बाइक (यूपी-44-डी-2549) को टक्कर मार दी।
इसके अलावा यमुना प्रसाद यादव निवासी हथकिला,राजाराम निवासी पूरे चौबे दो अन्य साईकिल को बोलोरो ने चक्कनाचूर कर दिए। बोलोरो के ड्राइवर को ग्रामीण पीटने लगे तो अमिताभ चन्द्र तिवारी ने ड्राइवर को बचाया।
फिलहाल नीरज शुक्ल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया ।पुलिस ने बोलोरो ड्राइवर को अपनी सुरक्षा में थाना कोतवाली अमेठी ले गयी।फिर बोलोरो और बाईक को पुलिस ले गयी। देर रात तक मजमा लगा रहा।
बोले थाना प्रभारी- जांच की जा रही है घटना की
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना की जांच पुलिस कर रही। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। हादसे से आसपास के लोग देर रात जमे रहे। पुलिस सुरक्षा के लिए मौके पर डटी रही।