हमारे विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में गढ़ रहे हैं सफलता के प्रतिमान- ललिल नारायण शर्मा
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
स्थानीय ब्लॉक के रामनगर में स्थित राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में बुधवार को अंग्रेजी ओलम्पियाड के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
साइंस ओलंपियाड फेडरेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष दुनियाभर के विभिन्न विद्यालयों में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के बीच अंग्रेजी ओलम्पियाड का आयोजन किया जाता है। इस ओलम्पियाड में राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया था। संस्था द्वारा जारी परिणामों में आरआरएसजीएस के विद्यार्थियों ने भी बाजी मारी है।
प्रतिभागियों में कक्षा एक में विवान कुमार और स्मृति तिवारी, कक्षा दो में अद्विक शुक्ला, अधृत और तनुष जायसवाल ने, कक्षा तीन में जाह्नवी मिश्रा, शिवांश तिवारी और भाव्या सिंह ने, कक्षा चार में फज़ल खान ने, कक्षा पाँच में सोमांश सिंह ने, कक्षा नौ में सम्राट सक्सेना ने तथा कक्षा ग्यारह में अंशिका सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
बुधवार को विद्यालय में सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा और शिक्षकों ने पदक, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने कहा, कि हमारे विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के नवीन आयाम गढ़ रहे हैं। हम अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।