जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जिले का किया भ्रमण
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित मामले के निर्णय की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी द्वारा थानाक्षेत्र जायस का भ्रमण किया गया ।
ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को किसी भी साम्प्रदायिक विवाद, उपद्रवी तत्वों के जमावड़े तथा धार्मिक नारेबाजी आदि की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए तत्परतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
आमजनमानस व क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। बताते चलें कि पहले तहखाने में 31 साल बाद बुधवार को देर रात 11 बजे पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। जिला पूरी तरह अलर्ट पर रहा।