संजय गांधी अस्पताल में PMJAY बंद होने से कार्डधारक मरीजों के लिए बना परेशानी का सबब
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का संचालन तो शुरू हो गया लेकिन आयुष्मान भारत के मरीजों को इलाज नहीं शुरू हो सका है। जिससे आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए परेशानी का संबंध बन गया है । मरीज आयुष्मान कार्ड से सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हर दिन कई मरीज वापस हो रहे हैं।
मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के प्रशासन की ओर से आयुष्मान भारत के संबंध में भी शासन को पत्र भेजा था। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा स्थगित होने से गरीब मरीज परेशान हो रहे है ।
मरीजों से बात करने पर पता चला कि पिछले कई दिनों में मरीजों ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सहायता पोर्टल पर अपनी परेशानियों को बताया है जिनमे महेश प्रताप सिंह गौरीगंज, हरिलाल कश्यप धम्मोर, दुष्यंत तिवारी लोनियापुर, केदार नाथ छतोह, पूजा आसल भादर, विमल बड़ा गांव, देव मति अमेठी, शिव कुमार ,भेटुआ, मालकिन अमेठी, शकीला तिलोई, शमा परवीन हिम्मतगढ़ आदि ने पोर्टल पर अपनी परेशानिया बताई किंतु अभी तक यह स्वास्थ्य सेवा संचालित नही की गई है।
हालांकि मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी ने भी पत्र लिख कर शासन से यह सेवा को संचालित करने की मांग की है । परंतु अभी तक गरीबों के लिए चलाए जाने वाली ये यह सेवा संजय गांधी अस्पताल में बंद ही है । ज्ञात हो संजय गांधी अस्पताल अपनी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रयत्नशील रहा है और अब अस्पताल में कई नए सुपरस्पेशलिटी सेवाएं भी प्रदान की जा रही है।