डीएम, एसएसपी सहित 1.04 लाख परिवारों को राम लला के दर्शन का निमंत्रण
1 min read
REPORT BY MUKESH SHARMA
MATHURA NEWS I
अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के दिव्य-भव्य नूतन मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व घर-घर पूजित अक्षत निमंत्रण अभियान के अंतर्गत मथुरा महानगर में लगभग 1.04 लाख से अधिक परिवारों में प्रभु श्री राम लला के दर्शन का निमंत्रण दिया गया है। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, सांसद, विधायकों, महापौर एवं अन्य प्रशानिक अधिकारियों को भी श्री राम लला के दर्शन का निमंत्रण दिया गया है।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा की बैठक में महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि रामभक्तों ने मथुरा महानगर के सभी दस नगरों में लगभग 1.04 लाख परिवारों को अयोध्या से आएं पूजित पीले अक्षत, प्रभु श्री राम लला मंदिर का चित्र और साहित्य देकर दर्शन का निमंत्रण दिया है।
इसमें गायत्री नगर में 9 हजार, केशव नगर में 12 हजार, द्वारिकेश नगर में 9 हजार, दीनदयाल नगर में 13 हजार, यमुनानगर में 7 हजार, गोकुल नगर में 4 हजार, रिफाइनरी नगर में 15 हजार, माधव नगर में 14 हजार, महाराणा प्रताप नगर में 10 हजार, श्रीजी नगर में 11 हजार परिवारों को घर-घर निमंत्रण दिया गया है।
महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूजित अक्षत वितरण अभियान की समयावधि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक निश्चित की गई थी। रामसेवकों द्वारा प्रत्येक परिवार में पहुंचने का प्रयास करते हुए पूजित अक्षत एवं साहित्य वितरित किया गया है, फिर भी अनेक क्षेत्रों में मकान बंद होने के कारण या परिवार के बाहर जाने के कारण आदि कारणों के चलते लगभग 15 हजार परिवार निमंत्रण से वंचित रह गए हैं।
इन परिवारों तक भी निमंत्रण 21 जनवरी तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा ने बताया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को प्रत्येक मंदिर पर प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय साज सज्जा सहित भजन- कीर्तन और प्रभु श्री राम की आरती की व्यवस्था रामसेवको द्वारा की जा रही है। सायंकाल संपूर्ण समाज द्वारा भव्य दीपावली मनाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है।
बैठक में अंब्रिश शर्मा ,मनीष सिंगल, नत्थीलाल पाठक, अखिलेश अग्रवाल, चंद्र मोहन अग्रवाल, पुरुषोत्तम लाल चतुर्वेदी, राजकुमार अग्रवाल, पवन सोनी, बृजेश चतुर्वेदी, मनोज कुमार दीक्षित, धर्मपाल वैद्य, रणबीर राज, राजकुमार सरस्वत, चंद्रपाल सिंह, सत्यनारायण शर्मा, राकेश शर्मा, ओमवीर सिंह मौजूद रहे।
बृजमोहन अग्रवाल, चंद्रभान सिंह, वेद प्रकाश अग्रवाल, पवन शर्मा, अजय शर्मा, मुरारी लाल अग्रवाल, कैप्टन रामपाल सिंह, डॉ० अनिल, पुरुषोत्तम सिंह, सी० पी० शर्मा, धर्मेंद्र सिंह नगर पालक एवं नगर संयोजकों सहित अन्य रामसेवको ने सहभागिता की।
महानगर के 700 मंदिरों में होंगे सामूहिक पूजन 22 जनवरी को दीप जलाने और दीपावली मनाने का आग्रह
जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम लला जब 22 जनवरी को अयोध्या जी में अपने दिव्य भव्य नूतन मंदिर में पधारेंगे, ठीक उसी समय मथुरा महानगर के लगभग 700 मंदिरों में जगह-जगह सामूहिक पूजन, भजन- कीर्तन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम का मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा। सनातनधर्मी रामभक्त सांयकाल घर-घर दीप प्रज्जवलित कर दिपावली मनायेंगे।
मुकेश शर्मा मीडिया प्रमुख श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर ने बताया है कि अयोध्या जी के दिव्य- भव्य नूतन मंदिर में जब 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी समय मथुरा महानगर के लगभग 700 मंदिरों में सार्वजनिक धार्मिक आयोजन होंगे। इसके लिए मंदिरों को चिन्हांकित कर लिया गया है।
विजय बंटा सर्राफ संयोजक श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर ने बताया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के समय रामभक्त अपने निवासित कालोनियों, गली- मोहल्ले में स्थित मंदिरों में सामूहिक रूप से भजन-पूजन करेंगे। प्रसाद वितरण होगा। टीवी पर लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा। मंदिरों में सजावट की जायेगी। सभी रामभक्त अपने घरों में सजावट करेंगे, दीप जलाएंगे और दिवाली मनायेंगे।
महानगर प्रचारक आयेंद्र ने सभी सनातनी रामभक्तों से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 22 जनवरी को अपने क्षेत्र के मंदिरों को सजाने, भजन-पूजन करने और धूमधाम से दीपावली मनाने का आग्रह किया है।