कृष्ण कुमार सिंह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु सोमवार को बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें कुल मत 137 में कृष्ण कुमार सिंह को 92 मत प्राप्त हुए व कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव को 38 मत मिले। अध्यक्ष पद के लिए के के सिंह निर्वाचित घोषित हुए। के के सिंह के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित होने पर अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से स्वागत किया।
स्थानीय बार एसोसिएशन के मात्र अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कृष्ण कुमार सिंह एडवोकेट व कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र दाखिल किया था । सोमवार को स्थानीय बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । कुल मत 137 में पड़े 130 जिसमे कृष्ण कुमार सिंह को 92 मत प्राप्त हुए व कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव को मात्र 38 मत पाकर संतोष करना पड़ा ।
अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार सिंह निर्वाचित घोषित हुए शेष बार एसोसिएशन के 14 पदों पर विभिन्न अधिवक्ता प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जो पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं । बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी देव प्रकाश शर्मा एडवोकेट व सहायक चुनाव अधिकारी निर्वतमान अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव शिवकुमार सिंह रहे।
कृष्ण कुमार सिंह के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अधिवक्ता सीपी सिंह बाबू बलदेव बख्श सिंह संजय शुक्ला सुनील यादव राम मिश्रा संजय मिश्रा जय बक्स सिंह राधे श्याम लाल श्रीवास्तव पवन तिवारी सुनील सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया