रिटेल उद्योग देश में रोजगार प्रदान करने वाला दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है-डॉ0 आशीष
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
जनपद के सोनारीकला, टीकरमाफी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रिटेल मैनेजमेंट पर एक एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन हुआ। आरआरएसआईएमटी के एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी एक्स्पर्ट लेक्चर में विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।
छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि रिटेल उद्योग आज भारत में कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है और भारत का पाँचवा बड़ा उद्योग है। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि उत्पादक से उपभोक्ता तक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए रिटेलर का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यह रिटेलर ही है जो सही समय पर, सही मात्रा में, सही स्थान पर, सही गुणवत्ता की वस्तु उपभोक्ताओं के आवश्यकता के अनुसार प्रदान करता है। डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में रिटेल क्षेत्र में भी बड़े परिवर्तन हुए हैं ।
जहां पहले असंगठित क्षेत्र के माध्यम से रिटेल का व्यवसाय किया जाता था वहीं आज संगठित क्षेत्र की बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने रिटेल क्षेत्र में अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया है। पहले की एकल दुकानों की जगह आज बड़े-बड़े शॉपिंग सेंटर, मॉल, हाइपरमार्केट, एवं इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन बिक्री ने अपना स्थान बना लिया है।
आज यह कम्पनियाँ एकल स्वामित्व वाले खुदरा व्यवसाईयों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सोनारीकला के प्रधानाचार्य श्याम सुंदर तिवारी, शिक्षिका भानुमति यादव, सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।