व्यवस्थाओं को सुधारना,प्रशासनिक कार्यों में गतिशीलता लाना हमारा मुख्य उद्देश्य- डॉ. नीरज तिवारी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सैटेलाइट कैंपस के आईटी विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ. नीरज तिवारी प्रशासनिक प्रभारी बनाये गये। गुरूवार को डॉ. नीरज के सैटेलाइट कैंपस पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ।
बीबीएयू के सैटेलाइट सेंटर में सहायक प्राध्यापक के रूप में डॉ. नीरज तिवारी बीते 2017 से हैं। उन्हें विवि की ओर से सैटेलाइट कैंपस का प्रशासनिक प्रभारी बना दिया गया है।उनके प्रशासनिक प्रभारी बनने विवि के अन्य प्राध्यापको और नॉन टीचिंग स्टॉफ व सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दिया।
डॉ नीरज के पदभार ग्रहण करने से सैटेलाइट कैंपस के सभी कर्मचारियों व छात्रों में ख़ुशी की लहर है।डॉ. नीरज तिवारी ने कहा कि सैटेलाइट परिसर में व्यवस्थाओं को सुधारना और यहाँ के प्रशासनिक कार्यों में गतिशीलता लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
विश्वविद्यालय के कुलपति जी के मार्गदर्शन में यहाँ के छात्र- छात्राओं और कर्मचारियों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करना हमारा प्रयास रहेगा।डॉ. नीरज तिवारी को बीते 2013 में मैन ऑफ़ द ईयर आईबीसी केम्ब्रिज, 2016 में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार व वर्ष 2022 में शान-ए- यूपी पुरस्कार भी मिल चुका है।
डॉ. नीरज कुमार तिवारी सूचना प्रौद्योगिकी और हरित संचार के क्षेत्र में एक विशेष रुचि रखते हैं।डॉ. तिवारी के पास 50 से अधिक शोध प्रकाशनों का एक व्यापक पोर्टफोलियो है,जो वायरलेस उपकरणों से विद्युत चुम्बकीय विकिरण जोखिम और विद्युत चुम्बकीय अतिसंवेदनशीलता के बीच संबंध पर केंद्रित है।
शैक्षणिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए 20 से अधिक देशों में व्याख्यान प्रस्तुत कर चुके है। उन्हें 30 से अधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मिल चुके हैं।