हिट एवं रन कानून के विरोध में आंदोलन हुआ तेज
1 min read
REPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS I
हिट एवं रन कानून के विरोध में मंगलवार को भी ट्रक चालकों और प्राइवेट वाहनों के चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया।आज आन्दोलन और तेज होने की संभावना है। बसों को लेकर जाते समय हिंसक प्रदर्शन की डर से रोडवेज के चालक और परिचालक ड्यूटी करने से बचने के प्रयास में लगे हुए हैं।
डीजल और पेट्रोल के टैंकरों का आवागमन बंद होने से आज से पेट्रोल पम्पों पर वाहनों के लिए ईंधन के संकट की भी संभावना बनी हुई है। मंगलवार को सुबह बाईपास के पास प्राइवेट वाहन चालकों ने लगभग एक घंटे तक जाम लगाकर हिट एवं रन कानून का विरोध किया। यातायात सुबह दस बजे के बाद शुरू हुआ।
अमेठी डिपो से 24में से 21 बसों का संचालन हुआ, परंतु सवारियों की संख्या बहुत कम लोड फैक्टर बहुत डाउन हो गया है। अलीगंज में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज के एक ड्राइवर को पीट दिया है। पिटाई की घटना से रोडवेज कर्मी सहमे हुए हैं। मंगलवार को अमेठी डिपो के संचालन प्रभारी पूरन लाल अगले दिन बसें चलाने के लिए ड्राइवर और कंडक्टर को फोन करके ड्यूटी पर बुलाते देखें गये।
सूत्रों का कहना है कि बुधवार को आंदोलन और तेज होने की संभावना है। ट्रक एसोसियेशन और चालक संघ जगह जगह चक्का जाम आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करेगा।ए आर एम काशी प्रसाद ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी पूरी तरह हड़ताल से दूर हैं, रोडवेज सेवाएं प्रभावित जरूर हुईं हैं, लेकिन बंद नही हुई। चालकों और परिचालकों को समझा-बुझाकर मार्गों पर भेजा गया है।