Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

जो लोग अन्याय के लिए जाने जाते हैं वे न्याय का ‘ढोंग’ कर रहे हैं – स्मृति इरानी

1 min read

REPORT BY LOK REPORTER

 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मणिपुर से प्रस्तावित ‘भारत न्याय यात्रा’ को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग अन्याय के लिए जाने जाते हैं वे न्याय का ‘ढोंग’ कर रहे हैं।

स्मृति ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राहुल द्वारा मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत न्याय यात्रा’ निकाले जाने के बारे में पूछे गये एक सवाल पर कहा कि जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वे न्याय का ढोंग कर रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में अगले साल 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालेगी। पूरब से पश्चिम तक 67 दिनों की यह यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों से होकर गुजरेगी।

यह यात्रा 6,200 किलोमीटर की होगी। इस यात्रा का ज्यादातर हिस्सा बसों से तय होगा।इससे पहले, कांग्रेस ने राहुल की ही अगुवाई में कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी।

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आयीं स्मृति ईरानी ने गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सामाजिक अधिकारिता शिविर में कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये तक की हर वर्ष चिकित्सा सहायता की व्यवस्था कराती है।

भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को इलाज की बड़ी समस्या से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि साथ ही 10 हजार जन औषधि केंद्रों के माध्यम से 90 प्रतिशत रियायत पर गरीबों को दवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनकी अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात हुई है। अगले सप्ताह से अमेठी क्षेत्र के सभी न्याय पंचायतो में दिव्यांगो के लिए शिविर लगाये जायेंगे।

उन्होंने शिविर में 474 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण यंत्र प्रदान किया जिसमें ट्राईसाइकिल, कैलिबर व अन्य उपकरण शामिल हैं।
अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर के वारिसगंज में नव निर्मित थाना भाले सुल्तान का उद्घाटन किया। उन्होंने जगह-जगह रूक कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।

स्मृति ने किया नये भाले सुल्तान स्मारक थाने का उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच गई हैं।घने कोहरे के कारण फ्लाइट लेट होने से पहले दिन के कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार नहीं हो पाए। स्मृति ईरानी ने नव निर्मित भाले सुल्तान थाने का उद्घाटन करने के बाद गौरीगंज में दिव्यांगो को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किए।

जगदीशपुर थाने के अन्तर्गत वारिसगंज पुलिस चौकी को उच्चीकृत करके भाले सुल्तान स्मारक नाम से एक नया थाना बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने प्रमोद कुमार यादव को इस थाने का पहला थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुरेश पासी और पुलिस अधीक्षक के साथ फीता काट कर नये थाने का उद्घाटन किया।इस अवसर पर एस डी एम सविता यादव,सी ओ गौरव सिंह, राजकुमार, जगदीशपुर कोतवाल राकेश सिंह, मुसाफिर खाना के कोतवाल विनोद कुमार,एस ओ कमरौली अविनेष कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, महामंत्री सुधांशु शुक्ला,चंद्रमौलि सिंह, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा सहित तमाम भाजपा नेताओं ने भी स्मृति का स्वागत किया।

उपकरण पाकर खिले दिव्यांगो के चेहरे, शुरू हुई स्मृति की जन संवाद विकास यात्रा

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची और देर शाम जन संवाद विकास यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल हुईं। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दिव्यांगो को कृत्रिम अंग, उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल वितरित किए। उपकरण पाकर दिव्यांगो के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से दिव्यांग जनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में प्रतिभाग कर जनपद के 529 दिव्यांग लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के 1108 सहायक उपकरणों का वितरण किया ।

इसमें कानपुर की संस्था एल्मिकों द्वारा 474 लाभार्थियों को 1053 उपकरण एवं दिव्यांगजन विभाग के 55 लाभार्थियों को 55 सहायक उपकरणों का वितरण किया। इसमें 394 ट्राई साइकिल, 131 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 50 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 03 सीपी चेयर, 338 बैसाखी, 69 वाकिंग स्टिक, 12 रोलेटर, 01 ब्रेलकिट, 19 सुग्मय केन, 18 कान की मशीन, 73 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स उपकरण शामिल हैं।

सांसद ने कहा कि आज एल्मिको के सहयोग से जनपद में एक हजार से ज्यादा दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में जो दिव्यांग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा कृत्रिम अंग दिया जा रहा है । इस अवसर पर सांसद ने दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को न्याय पंचायत वार पूरे लोकसभा क्षेत्र में कैंप लगाने के निर्देश दिए ।

जिससे मौके पर ही दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जा सके इसके साथ ही आयोजित होने वाले कैंपों में जन औषधि केंद्र के संचालकों को भी ले जाया जाए। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र पर बाजार के मुकाबले 80 से 90% की छूट पर दवाइयां दी जाती हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह शामिल हुए I

पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, एल्मिको के जूनियर मैनेजर चंदन दुबे, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, विजय किशोर तिवारी, चंद्रमौलि सिंह, सुधांशु शुक्ला, अमरेन्द्र सिंह पिंटू, विषुव मिश्रा, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »