कांग्रेस ही देश का एक ऐसा दल जिसका सेवा,संघर्ष,त्याग और बलिदान का ही इतिहास है – प्रदीप सिंघल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI, NEWS I
कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर अमेठी के केंद्रीय कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय गौरीगंज में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि 138 वर्षो मे देश को कांग्रेस ने अनेक महानायकों की अगुवाई मे लोकतंत्र के साथ देश कों मजबूत एवं शीर्ष तक पहुंचाने कार्य किया है । महात्मा गाँधी,पंडित जवाहर लाल नेहरू,लालबहादुर शास्त्री
तथा अमेठी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाला परिवार की आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बाद राजीव गांधी ने कांग्रेस का नेतृत्व संभाला। राजीव गांधी भारत के समग्र विकास के प्रति संकल्पबद्ध राजनेता थे।
भारत को तेजी से तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने तमाम कदम उठाये। भारत का विकास ही उनका एजेंडा था और विकसित आधुनिक भारत उनका सपना था। राजीव जी दुनिया से जल्दी विदा हो गए, लेकिन उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का बीड़ा श्रीमती सोनिया गांधी ने उठाया और उन्होंने गांधी जी, इंदिरा जी एवं राजीव जी की शहादत और राष्ट्र सेवा की उनकी विरासत को सहेजने-संवारने में स्वयं को समर्पित कर दिया।
उनके असाधारण व्यक्तित्व के प्रभाव एवं असंख्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिश्रम से केन्द्रीय सत्ता में कांग्रेस की 2004 में पुन: वापसी हुई। सत्ता के शिखर पर पहुंचकर अपनी अंतरात्मा की आवाज पर प्रधानमंत्री का पद त्याग कर सोनिया जी ने भारतीय राजनीति में एक अनुपम उदाहरण पेश किया। इन दिनों कांग्रेस के भविष्य को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं वे तथ्यपरक कम, पूर्वाग्रह-प्रेरित ज्यादा लगते हैं।
विफलता और पराजय से कांग्रेस कभी अनजान नहीं रही है, लेकिन यह सच्चाई है कि जब-जब केन्द्र में गैर कांग्रेसी सरकारें सत्तारूढ़ हुई हैं, देश की अर्थव्यवस्था चरमराई है, जातिवादी, अवसरवादी और फिरकापरस्ती गठजोड़ मजबूत हुआ है। धर्मनिरपेक्षता के नैतिक मूल्यों को चोट पहुंची है और गरीबों, कमजोर वर्गों तथा जरुरतमंदो की भलाई के काम नहीं हुए।
अनिल सिंह जिला महासचिव ने कहा आज ऐसी शक्तियां देश पर हावी हैं, जिनका लक्ष्य लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष भारत के बजाए कुछ और है और जो भारत के बहुलतावादी चरित्र को ही खत्म करना चाहती हैं। जबकि भारत विभिन्न धर्मो, संस्कृतियों, भाषाओं और समाजों का ऐसा सुंदर गुलदस्ता है, जिसमें एक साथ कई फूल खिलते हैं, कई रंग दमकते हैं।
जायस नगर पालिका अध्यक्ष मनीषा ने कहा हमें सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में कांग्रेस के नेतृत्व पर गर्व है, जिनका संकल्प देशहित में सेवा-भाव से काम करना है। अडिग संकल्प, स्पष्ट दिशा और मजबूत इरादों के साथ वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस को मदांध सत्ता की चुनौती के सामने खड़ा होना है, ताकि आने वाले समय में हमारी नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों की वजह से समाज के सभी वर्गों का विश्वास और समर्थन कांग्रेस को हासिल हो।
दुनियां का मानना है कि पैदल यात्रा आदमी को योगी बना देती है, कई साधू- संत पैदल चलने को अपनी साधना का हिस्सा मानते हैं। यह शरीर और मन दोनों को बदल सकता है। पैदल चलना एक योग है। राहुल गांधी की इस यात्रा के बारे में कहा गया कि यह राजनीतिक नहीं है, यह विशुद्ध रूप से आपसी सद्भाव के लिए निकाली जा रही यात्रा है। राहुल कहते भी हैं कि वे ‘मुहब्बत की दुकान’ खोलने आए हैं। डॉ नरेंद्र मिश्र ने बताया तानाशाही सरकार से जबाब व संसद से सड़क तक निडरता के साथ घेरने वाले जननायक, अपने नेता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नाम पर हम सभी अमेठी वासी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं ।
कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र मिश्र, मनीषा अध्यक्ष नगर पालिका जायस, देवेंद्र सिंह गप्पू,अरुण मिश्र, बैजनाथ तिवारी,सुनील सिंह, तुलसीराम पासी,सर्वेश सिंह, शत्रुहन,रामदत्त यादव,शुभम सिंह युका, पंकज मिश्र,कुलवंत सिंह,इंद्र प्रसाद माली,अर्जुन मौर्य, सुरेश कुमार शुक्ला, अजीत, उदयराज यादव,भारत धुरिया,राम प्रताप पाण्डेय, राजीव लोचन तिवारी,लोहा सिंह,राज अली उपस्थित रहे