Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

1541 ग्राम पंचायतों में किया गया, ग्राम चौपालो का आयोजन

1 min read

 

SOURCE  NEWS OF INDIA ( AGENCY )

LUCKNOW NEWS I 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल, (गांव की समस्या-गांव में समाधान)का आयोजन किया जा रहा है और इन ग्राम चौपालों के बहुत ही सार्थक परिणाम निखर कर सामने आ रहे हैं तथा बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है।

सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है तथा चौपालों से पूर्व गांवों में सफाई पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान चौपालों में हो रहा है।

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की 1541 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 5011 प्रकरणांे का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया। इन ग्राम चौपालों में 4401 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 8606 ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे और इन चौपालो में 01 लाख 34 हजार से अधिक ग्रामीणों ने सहभागिता की।

ग्राम्य विकास आयुक्त ने बताया कि 6 जनवरी 23 से अब तक 67865 ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें 49लाख से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे और लगभग 3 लाख से अधिक समस्याओं/प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने वन मंत्री के जन्मदिन पर किया रक्त शिविर का उद्घाटन 

उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० अरूण कुमार सक्सेना के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद बरेली स्थित कार्यालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। इस अवसर पर वन मंत्री मौजूद थे। श्री मौर्य जी ने रक्तदान शिविर का भ्रमण किया एवं रक्तदाताओं को इस अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद दिया और प्रोत्साहित किया।

शिविर में रक्तदान करने वालों में प्रमुखता से पार्षदगण राम सिंह पाल, नरेन्द्र सिंह, डॉ० बनवारी लाल शर्मा, बब्ली पटेल, वीरेन्द्र पटेल, वीरपाल फौजी, रंजीत वाल्मीकि, अरब सिंह यादव, अरूण सिंह, नितिन सक्सेना, संजय राय, रचित गुप्ता, प्रांजल गर्ग के अतिरिक्त 135 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान के लिए 206 लोगों ने अपना नाम पंजीकृत कराया था। किन्तु आई०एम०ए० को टीम द्वारा जांचोपरान्त अधिकतर लोगों का हिमोग्लोबिन कम पाया गया और कुछ लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के कारण रक्तदान से वंचित रहना पड़ा।

रक्तदान शिविर के आयोजन में अनिल कुमार एडवोकेट के संरक्षण में अमनदीप सक्सेना, तरनजीत सिंह कैप्टन, अमित सक्सेना, पं० मेघ प्रकाश, संजू सक्सेना, उदित सक्सेना, विशाल सक्सेना, पंकज सिंह, इस्लाम सुल्तानी के अतिरिक्त मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह, पुष्पेन्द्र पटेल, ज्ञान प्रकाश लोधी, विक्रम शर्मा आदि का सहयोग रहा।

इस अवसर पर सांसद संतोष कुमार गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, महापौर डॉ० उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डॉ० विनोद पागरानी सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित  रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »