डॉ0 चीमा रामू से जेएनपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुलाकात, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
1 min read

नई दिल्ली।
जयहिंद नेशनल पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव, डॉ. चीना रामू जी (भारतीय जनता पार्टी-दलित मोर्चा) से दिल्ली में सौहार्दपूर्ण राजनैतिक मुलाकात की।
जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी के कुशल नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण सम्पर्क अभियान जारी रखते हुए पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (दलित मोर्चा) के राष्ट्रीय महासचिव, डॉ. चीना रामू जी से राजनीतिक भेंटवार्ता की। इस दौरान जयहिंद नेशनल पार्टी के स्वामी हितेश्वर नाथ जी(राष्ट्रीय सलाहकार),डॉ. राजीव मिश्रा जी(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), प्रदीप कुमार जायसवाल जी(राष्ट्रीय संयोजक(प्रबंधन समिति), भी उपस्थित रहे। डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने जयहिंद नेशनल पार्टी के महत्वपूर्ण विचारों, उद्देश्यों, एवं कार्य-योजनाओं के बारे में डॉ. चीना रामू जी को अवगत कराया तथा विभिन्न राजनैतिक पहलुओं पर भी चर्चा की।
डॉ. चीना रामू जी एवं महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ जी ने बहुत एकाग्रता एवं तन्मयतापूर्वक पार्टी के विचारों को सुना और इस बात की खुले दिल से तारीफ़ की, कि जयहिंदनेशनल पार्टी देश की समस्याओें को दूर करने के लिए समाधान के साथ राजनीतिक पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रयासरत है, तत्पश्चात् सभी उपस्थित प्रबुद्धजनों ने एक-साथ भोजन ग्रहण किया।
अंततः सभी उपस्थित बौद्धिकजनों ने अपना पूरा सहयोग एवं समर्थन देने का वादा करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।