सुल्तानपुर चैलेंजर्स ने जीता दूल्हा राय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
रविवार को गाजीपुर के खेल मैदान में 25वीं श्री दूल्हा राय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। राजकुमार अनंत विक्रम सिंह, रानी शाम्भवी सिंह और पूर्व एम एल सी दीपक सिंह ने क्रमशः मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
पहले उद्घाटन लीग मैच में सुल्तानपुर चैलेंजर्स टीम ने चंडीगढ़ वारियर्स को हराया। आयोजन समिति की ओर से ग्राम प्रधान राम चंद्र सिंह, नीरज सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, निहाल चंद, अभिषेक सिंह ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
टास जीतकर सुल्तानपुर चैलेंजर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और15 ओवर में 126 रन बनाकर आल आउट हो गई। ज़बाब में चंडीगढ़ वारियर्स की टीम 14ओवर में 112रन पर आल आउट हो गई।
सुल्तानपुर चैलेंजर्स की टीम में मेहरान ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 13 गेंदों में सर्वाधिक 25रन बनाए। मेन ऑफ द मैच सकलैन रहे इन्होंने सुलतानपुर की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट 3 ओवर मे 15 रन देकर लिया और 17 रन भी बनाए ।
प्रतियोगिता के प्रायोजक जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, शैलेन्द्र सिंह प्लांट हेड, आशीष गुप्ता, ब्लाक प्रमुख शाहगढ़ सदाशिव यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार जायसवाल, संतोष सिंह, महेश सोनी, धनंजय सिंह, विनोद कनौजिया आदि ने खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।