पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर जारी, आधा दर्जन से अधिक की मौत
1 min read
लखनऊ।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों मौसम का कहर देखने को मिला अब धीरे-धीरे मौसम का यह मिजाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है यहां भी जन धन हानि हो रही हैं घरों के गिरने और उसमें मौतें होने की घटनाएं आ रही हैं। जनपद इटावा में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से दबकर चार मासूम बच्चों की मौत हो गई है I मिली जानकारी के अनुसार जनपद इटावा के सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव में बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बीती रात एक घर की कच्ची दीवार गिरने से टीनशेड के नीचे दादी के साथ सो रहे चार बच्चों की मौत हो गई । मृतक सिंकू (10), अभि (8), सोनू (7) और आरती (5) चारों सगे भाई-बहन है I । चारों बच्चों के माता पिता की दो साल पहले ही मौत हो गई थी । सभी बच्चे अपनी दादी के साथ रह रहे थे ।इटावा जिले के ही इकदिल थाना क्षेत्र में कृपालपुर में घर की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है I
दीवार गिरने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए । मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने के भी निर्देश दिए गए हैं।घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चो की दादी शारदा देवी ( 75 ) एवम ऋषभ ( 4 ) का डॉक्टर भीमराव संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है I जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय व पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया । इससे पूर्व भारी बारिश को देखते हुए इटावा का जिला प्रशासन ने 22 से 24 सितंबर तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे I जालौन जिले में 72 घंटे से भारी बारिश हो रही है I जिले गिगोरी ग्राम स्थित मलंगा नाले में खेत से घर वापस लौट रहे दादा-पोते पानी के तेज बहाव में बह जाने की सूचना है। ये घटना उस समय हुई जब यह नाला को पार कर रहे थे पुलिस वा गोताखोरों की मदद से उनके शवों की तलाश करने में जुटी है। कासगंज जिले में भी बुधवार से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 22 सितंबर को कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय बंद कर दे लेकिन करने के निर्देश देते हुए अवकाश की घोषणा की है ।