भाजपा को लोकसभा चुनाव में प्रदेश से हरा कर भेजेंगे- शिवपाल यादव
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
भाजपा को प्रदेश से हरा कर भेजेंगे ,सपा सरकार में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। सपा ही प्रदेश में सबसे मज़बूत दल है I उक्त बातें सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अमेठी में कही, जो पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के वर-वधू को आशीर्वाद देने आए हुए थे I अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव अचानक सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के घर पहुँच गए ।
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने शिवपाल यादव का अपने आवास पर जोरदार स्वागत और सम्मान कर जलपान कराकर पार्टी के नेताओं का शिवपाल यादव से परिचय करवाया।इससे पूर्व जिले की सीमा में प्रवेश करने पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी विमलेश सरोज ने औद्योगिक क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया। कंजास गांव के पास हाईवे पर सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।
वर-वधू को आशीर्वाद देने अमेठी पहुंचे शिवपाल सिंह यादव
अपने दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अमेठी पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव विधायक महराजी प्रजापति के अमेठी स्थित आवास पहुंचे जहां उन्होंने उनके पुत्र अनुराग प्रजापति के विवाह के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया ।इसके बाद उनका काफिला संग्रामपुर के राम सुफल पांडेय के गांव पहुंच कर उनके निधन पर शोक संवेदना जताते हुए परिवार को सांत्वना दी ।
शिवपाल यादव का काफिला पहुँचा जयसिंह यादव के आवास
बिना किसी पूर्व घोषित कार्यक्रम के उनका काफिला सपा के युवा नेता जयसिंह के आवास पहुंचा जहां पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर 2024 मे अखिलेश यादव के नेतृत्व मे जनविरोधी भाजपा सरकार को देश से हटाने का आवाहन कर अखिलेश यादव के हांथो को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने इंडिया गठबंधन को मज़बूत करने पर बल दिया। सभी विपक्षी दलों से से एकजुट होकर बीजेपी को लोक सभा चुनाव में हराने की अपील की I
इसके बाद उनका काफिला मुंशीगंज मुसाफिरखाना होते हुए बीएचएल स्थित निजी होटल पहुंचा जहां सपा के कद्दावर नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी उर्फ धीरु ने स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने करीब 15 मिनट तक बंद कमरे में सपा विधायक राकेश सिंह जिलाध्यक्ष राम उदित यादव पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव व प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी के साथ गहन मंत्रणा करते हुए सांगठनिक मजबूती पर चर्चा की ।
इस दौरान निजाम हैदर विजय यादव तस्लीम ख़ान संदीप यादव विकास यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। बताते चले कि पिछले दिनों अमेठी दौरे पर आये अखिलेश यादव भी जयसिंह के घर पहुंच लोगो को चौंका दिया था । सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव बहुत ही संघर्षशील सक्रिय व सैफई परिवार के काफ़ी करीबी माने जाते हैं।
इस मौके पर मनीराम वर्मा, बलराम यादव,बृजेश,संकठा, हरिशंकर बंटी,दीपक मौर्या,अतुल सिंह,सुरेश कश्यप,सनी चौरसिया मो.अकरम,धीरेन्द्र नाई,कप्तान,सत्या,वीरेंद्र,कमलेश सहित लोग मौजूद रहे। इसके बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के गुरु पंडित राम सुफल पाण्डेय के आसामियक निधन पर उनके पैतृक गांव जोगापुर मजरे अमरपुर संग्रामपुर पहुंचे। जहाॅ पर सपा नेता शिव पाल यादव ने स्व0 पंडित राम सुफल पाण्डेय के चित्र पर श्रद्धाञ्जालि दी।
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव,सपा महिला जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह,सपा जिला सचिव राजेश कुमार मिश्र,पूर्व अध्यक्ष सपा विधान सभा शम्भू यादव,विधान सभा अध्यक्ष मनीराम वर्मा, सपा नेता प्रियंक हरि विजय तिवारी आदि नेताओ ने श्रद्धाञ्जालि अर्पित किए। तथा उन्हे याद किए। इन दौरो मे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गैर मौजूदगी अखर रही।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रजापति एक महिला के आरोप में लखनऊ जेल मे बन्द है। फिर हाल बेटे की शादी मे पूर्व कैबिनेट मंत्री नही आये। जिसकी चर्चा अमेठी के राजनीतिक गलियारे मे रही। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक गुरु पंडित राम सुफल पाण्डेय रहे। जिनका आसामियक निधन होने से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई। राजनीति मे भरपाई होने मे वक्त लगेगा ।