ट्रेनों के ठहराव सहित विभिन्न मुद्दों पर स्मृति इरानी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, अश्विन ने किया आश्वस्त
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI/NEW DELHI ।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी व ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रेल मंत्री यथाशीघ्र स्वीकृति एवं जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया है।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर 20503 व 20504 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव के साथ ही गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के दादरा में मुसाफिरखाना से दादरा रोड़ पर बनी रेलवे क्रासिंग व जगदीशपुर के कोयलारा में लखनऊ से जगदीशपुर रेलवे लाइन पर कोयलारा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाने की मांग की है।
वहीं अमेठी के बारामासी, बिराहिमपुर व रेभा, गौरीगंज के काजीपट्टी, मुसाफिरखाना के जमुवारी, तिलोई के किशुनपुर केवई पूरे झंझरी, जगदीशपुर के सिंदुरवा व सलोन विधान सभा क्षेत्र के गांधीनगर-छतोह मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का निर्माण करवाए जाने को लेकर पत्र सौंपा।
रेल मंत्री से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
स्मृति इरानी ने रेल मंत्री से अमेठी रेलवे स्टेशन पर जन साधारण एक्सप्रेस व दुरग्याना एक्सप्रेस के ठहराव के साथ गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस, पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद बिहार जन साधारण एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस व यशवंतपुर-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस के ठहराव के लिए कहा है।
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर इंद्रौर पटना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उदयपुर पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस, वाराणसी से इन्दौर एक्सप्रेस, अमृतसर से सियालदह एक्सप्रेस व मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर इन्दौर -पटना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उदयपुर पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए पत्र रेल मंत्री को सौंपा।
वहीं कोविड में बंद प्रतापगढ़-लखनऊ मेमो पैसेंजर का संचालन फिर से शुरू करवाने के लिए भी बात की है। ओवरब्रिज, अंडरपास बनने व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
स्मृति इरानी ने जरूरतमंद बच्चों के लिए खुलवाया निःशुल्क कंप्यूटर सेंटर
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जरुरतमंद व आर्थिक रूप से कमजाेर परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर सेंटर शुरू करवाया है। गुरुवार को पहले निःशुल्क कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र व अन्य भाजपा नेताओं ने किया।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति के प्रयास से उत्थान सेवा संस्थान द्वारा जिले के मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय पर पहले निःशुल्क रूप से चलने वाले आरके डिजिटल कैरियर क्लासेस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया गया है। यहां पर ग्रामीण अंचलों के निर्धन छात्र भी कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे, जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है।
प्रशिक्षण केंद्र को 25 कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया। आठ अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। प्रथम बैच में 100 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है। सभी बच्चों को दीदी स्मृति की ओर से निःशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।