पीएनबी में गोल्ड ऋण काउंटर का हुआ शुभारम्भ
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
पंजाब नैशनल बैंक की शाखा साहबगंज , अयोध्या में मंडल प्रमुख नीरज गुप्ता द्वारा गोल्ड लोन हेतु विशेष काउंटर का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख ने उपस्थित ग्राहक बंधुओ कों संबोधित करते हुए कहा की बैंक द्वारा इस शाखा में यह काउंटर ग्राहकों को विशेष रूप से उद्यमियों एवं किसानों को गोल्ड ऋण उपलब्ध कराने हेतु स्थापित किया गया है।
जहाँ पर ग्राहक आसानी से कम समय में गोल्ड ऋण प्राप्त कर सकता है । बैंक द्वारा गोल्ड ऋण की सुविधा बेहद किफायती ब्याज दर (किसानो हेतु 8.65% से प्रारंभ ) पर प्रदान कि जा रही है ।
श्री गुप्ता ने उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि बैंक अपने डिजिटल माध्यम जैसे कि पीएनबी वन एप तथा विभिन्न उत्पादों के माध्यम से उच्चतम ग्राहक सेवा प्रदान कराने हेतु प्रतिबद्ध है |
इस अवसर पर शाखा अधिकारीगण अजय कुमार (शाखा प्रमुख) , आशीष श्रीवास्तव , मंडल कार्यालय, अयोध्या से मुख्य प्रबंधक अमित पाण्डेय एवं बड़ी संख्या में सम्मानित ग्राहकगण व अन्य सभी बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे |