तीन राज्यों में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
1 min readREPORT BY GOPAL CHATURVEDI
MATHURA NEWS।
भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीन राज्यों में बहुमत मिलने पर भाजपा समर्थकों ने रविवार को विजय जुलूस निकाला और खुशी में मिठाई बांटें। शहर के होली गेट चौराहा पर से भाजपा और भगवा झंडे के साथ निकाला। वहीं इस दौरान भाजपा समर्थकों ने विजयी नारा लगाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
भाजपा पार्टी के जिला महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि नतीजे ने यह साबित कर दिया कि आम जनता भाजपा के साथ है और मोदी-योगी का जादू अब भी बरकरार है। भाजपा सरकार के कार्यों और उसकी नीतियों से देशवासी खुश है।
वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की कुशल राजनीति का नतीजा है बेहतर चुनाव परिणाम है। भाजपा 2024 में अपनी सरकार बनाएगी। भाजपा समर्थक योगी आदित्य नाथ पर आधारित गानों पर खूब थिरके जश्न मनाया।
वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया देश आगे बढ़ रहा है। भाजपा पर लोगों का अटूट विश्वास है। यही कारण है कि राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बना रही है।
इस अवसर पर राजू यादव संजय शर्मा सुनील शर्मा पंकज शर्मा मदन मोहन श्रीवास्तव लोकेश तायल यशराज चतुर्वेदी कुंज बिहारी भारद्वाज विष्णु सैनी विजय शर्मा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा तपेश भारद्वाज सुरेंद्र भाटिया विवेक शर्मा मृदुल अग्रवाल श्याम सिंघल दीपक गोला हरिओम शर्मा प्रिंस गौड़ राजेंद पटेल विक्रम मुद्दल मनीष चतुर्वेदी योगेंद्र प्रधान नितिन चतुर्वेदी पार्षद हनुमान गुर्जर पार्षद राकेश भाटिया संजीव माथुर दीपांकर भाटिया आदि मौजूद थे ।