वृन्दावन में हुई एक दिन में 101 रिकॉर्ड नेत्र सर्जरी
1 min read
REPORT BY GOPAL CHATURVEDI
VRINDAVAN NEWS I
मथुरा रोड़ स्थित बी.एच.आर.सी-डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट में कुशल नेत्र चिकित्सकों के द्वारा एक दिन में रिकॉर्ड 101 आई सर्जरी करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई।अस्पताल का ये इतिहास बना पहली बार एक दिन में इतनी सबसे ज्यादा सर्जरी हुई।
अस्पताल के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी ने बताया हर साल डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट, वृन्दावन लगभाग 10 से 12 हजार आंखो के ऑपरेशन कर रहा है।साथ ही अस्पताल में आंखों से संबंधित हर बीमारी और ऑपरेशन की सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध है।जो कि वरिष्ठ सर्जनों के द्वारा बहुत ही सावधानी और कुशलता पूर्वक किए जाते हैं।
इसके अलावा हमारा ये उद्देश्य है कि मथुरा जिले के हर क्षेत्र में ये सुविधा मिले तथा जन मानस इसका लाभ उठाए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के 17 प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र भी चल रहे हैं। जिसका लाभ गांव देहात की जनता उठा रही है।
वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी ने बताया कि जनहित में अंधता के अनुपात को देखते हुए हमें इस काम को और अधिक विस्तार देना है।ताकि घर-घर तक हमारी सेवाएँ पहुँच सके। इस बड़ी उपलब्धि में पूरे प्रबंध तंत्र, हमारे वरिष्ठ सर्जन प्रभारी डॉ. सूफीयान दानिश व डॉ. प्रवीण सेन एवं उनकी पूरी टीम, ओटी प्रभारी मदन मोहन शर्मा, मुकेश कुमार, सचिन, सुरेश, विनय सिंह आदि की अहम भूमिका रही है।
इसके अलावा प्रमुख समाजसेवी श्याम सुंदर बेरीवाला, सोनू प्रकाश झा एवं राजेश मेनन (बी.एच.आर.सी.) आदि का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।