समाज सेवी मीरा शाह श्रीमती रवि कैंसर सेवा संस्थान के संयोजक से की मुलाकात
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
कैंसर पीड़ितों की मदद का जज्बा पाले हुए इंग्लैंड निवासी मीरा शाही ने श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र के संयोजक से मुलाकात की । लखनऊ. इंग्लैंड निवासी भारतीय मूल की 68 वर्षीय मीरा शाही ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान आज श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार से मुलाकात की ।
उन्होंने कैंसर मरीजों के निशुल्क इलाज व उनकी सहायता हेतु संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। बताते चलें कि 68 वर्षीय मीरा शाही इंग्लैंड में सामाजिक कार्यों में अग्रणी है तथा वहां रहकर भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार कई सालों से करती आ रही है I इंग्लैंड स्थित मंदिर व गुरुद्वारे में वह नियमित रूप से सेवा कार्यों में संलग्न है।
भारत में भी अपने सेवा कार्यों को बढ़ाने के लिए वह प्रयासरत हैं और एक धर्मार्थ आश्रम खोलना चाहती है साथ ही कैंसर मरीजों के लिए कार्य कर रहे श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र व अयोध्या यूनिवर्स ट्रस्ट के साथ जुड़कर सेवा कार्यों को बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है।