संविधान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
1 min read
REPORT BY VPS KHURANA
MATHURA NEWS I
जनपद के न्यायालय में उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा जनपद न्यायाधीश, मथुरा के निर्देशानुसार 26 नवम्बर को “संविधान दिवस’ के अवसर पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश, मथुरा हरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में आज दिन रविवार को प्रातः 11.00 बजे से जनपद न्यायालय स्थित केन्द्रीय कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश हरेन्द्र प्रसाद द्वारा संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश में संविधान की दी हुई व्यवस्था के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाती है सम्पूर्ण संविधान का सार प्रस्तावना में निहित है, जिसमें राज्य की सम्प्रभुता अखण्डता एवं लिंग भेद की बात की गई है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।