प्रधानमंत्री मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में होंगे शामिल
1 min read
REPORT BY VPS KHURANA
MATHURA NEWS I
ब्रज रज उत्सव में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा में करीब साढे तीन घंटे रहेंगे। बुधवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्थिति साफ हो गई।
इस बीच प्रधानमंत्री श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने के लगाये जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया। इस तरह की चर्चाएं जोरों पर थीं कि नरेन्द्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान को जाने वाले संभावित रास्तों को सजाया संवारा गया था। जिला प्रशासन ने तैयारियों में पूरा दम लगा दिया था। जिला प्रशासन ने इसी को ध्यान में रख कर यातायात को लेकर रूट डायवर्जन भी तय किया था।
बुधवार को जारी हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने का कार्यक्रम नहीं है। गुरुवार को देवोथान एकादशी भी है बडी संख्या में श्रद्धालु दिन और रात भर मथुरा की परिक्रमा करते हैं। माना जा रहा है प्रधानमंत्री के श्रीकृष्ण जन्मस्थान नहीं जाने की एक वजह यह भी हो सकती है।
पीएम की आगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। हो सकता है राज्यपाल भी मथुरा आयेंगी। प्रधानमंत्री यहां 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले ब्रज रज उत्सव में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में शामिल होंगे। उनके आगमन के एक घंटे पूर्व सभी रास्ते आम जनो के लिए ब्लाक कर दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी चौथी बार आ रहे हैं। वह गुरूवार को तीसरे पहर 3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। 4.15 बजे उनका हेलीकॉप्टर सेना के परिसर में स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह कार से धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान में आयोजित कृष्ण भक्त मीराबाई के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे।
मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी प्रस्तुत करेंगी। ये नृत्य नाटिका करीब डेढ़ घंटे की है। पीएम को मीराबाई पर आधारित करीब पांच मिनट की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। पीएम मीराबाई पर डाक टिकट भी जारी कर सकते हैं। उनका करीब 40 मिनट का संबोधन होगा।
तीन घंटे तक कार्यक्रम में रहने के बाद पीएम मोदी वह शाम 7.40 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर यहां से हेलीकॉप्टर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।