26 सप्ताह में ही जन्में दो शिशुओं का डाक्टरों ने किया सफ़ल चिकित्सकीय उपचार
1 min read
LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS।
विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के नवजात शिशु सघन चिकित्सा कक्ष (एन.आई.सी.यू.) के नवजात शिशु विशेषज्ञ डा0 सचिन वर्मा द्वारा समय से पूर्व जन्में (26 सप्ताह) दो शिशुओं का सफलतापूर्वक चिकित्सकीय उपचार किया गया।
विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में 25 जून और 05 जुलाई को दो नवजात शिशुओं का जन्म हुआ था। दोनों नवजात शिशु समय से बहुत पहले मात्र 26 सप्ताह में जन्में थे एवं दोनों का वजन लगभग 800 ग्राम था। दोनों शिशुओं को संस्थान के नवजात शिशु सघन चिकित्सा कक्ष (एन.आई.सी.यू.) में वेन्टिलेटर पर रखा गया।
संस्थान के नवजात शिशु विशेषज्ञ डा0 सचिन वर्मा के अनुसार 26 सप्ताह में जन्में शिशुओं में बहुत सारी जानलेवा गम्भीर समस्याएं होती हैं। जिस कारण इनके बचने की सम्भावना बहुत कम होती है।
इन दोनों नवजात शिशुओं में भी कई गम्भीर समस्याये, जैसे अविकसित फेफडे, दिल की समस्या (पी.डी.ए.) एवं गम्भीर संक्रमण था जिसके कारण इनको लम्बे समय तक वेन्टिलेटर पर रखना पड़ा। एक शिशु को जन्मजात हर्निया था जिसकी शल्य चिकित्सा संस्थान में सफलतापूर्वक की गई।
वही दूसरे शिशु को रेटिनोपैथी (आर.ओ.पी.) की समस्या का निदान लेसर द्वारा किया गया। दोनों शिशुओं की पाचन प्रणाली अविकसित होने के कारण नसों द्वारा पोषण प्रदान किया गया।
दोनों शिशुओं को लगभग 90 दिनों तक सघन निगरानी में नर्सिग देखभाल प्रदान की गई जिसके फलस्वरूप दोनों शिशुओं का शारिरिक एवं मानसिक विकास उचित दर से हुआ।
संस्थान के बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 नीता भार्गव ने बताया कि विभाग के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के अथक प्रयासों के कारण हम दोनों शिशुओं को स्वस्थ रूप में डिस्चार्ज करने में सफल रहे।
उन्होंने संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज का आभार व्यक्त करते हुये कहा महाराजजी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में यह संस्थान निरन्तर उच्चस्तरीय एवं आधुनिक चिकित्सा सेवायें प्रदान करता रहा है।