सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्मृति इरानी के साथ मुख्यमंत्री योगी भी होंगे शामिल
1 min readLOK REPORTER
AMETHI SPECIAL NEWS।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता करवा रही हैं ।
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 अक्टूबर को गौरीगंज के कौहार मैदान होगा। जिसमें स्मृति के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री यीगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई मंत्री, सांसद, खिलाड़ी व लोक कलाकार शामिल होंगे।
स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में करोड़ों की लागत से स्थापित होने वाली विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी होगा। गुप्ता ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपने हाथों से ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
इसके साथ स्मृति के प्रयास से अमेठी के विकास को एक नया आयाम देने के लिए मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा।
कार्यक्रम में योगी, स्मृति, भूपेन्द्र चौधरी के अलावा मनोज तिवारी व निरहुआ होंगे मौजूद
सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि समापन समारोह में सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, सलोन विधायक अशोक कुमार सहित कई अन्य नामी खिलाड़ी व लोक कलाकार शामिल होंगे।
गुप्ता के मुताबिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाए। इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा। कार्यक्रम में डेढ़ लाख के करीब लोगों के आने की संभावना है।
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कुल एक लाख 30 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्तर पर प्रतिभाग कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। ऐसे में समापन समारोह को भव्य बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। लोक कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने के लिए कार्यक्रम में बुलाया गया है।
मंडलायुक्त व आईजी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के 13 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हेलीपैड, जनसभा स्थल, पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के 13 अक्टूबर को जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ. इलमारन जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों एवं सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता व जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र के साथ बैठक किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 13 अक्टूबर को अपराह्न लगभग 12:00 बजे रामगंज कौहार मैदान में मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का आगमन होगा I
भारी संख्या में जन सामान्य व खिलाड़ी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। जिसको लेकर समस्त तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।