स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता गंदगी का अंबार
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जनपद के विकासखंड मोहम्मदाबाद अंतर्गत कुछ गांव में नागरिक नारकीय जीवन जीने को बाध्य हैं। बताया जाता है कि विकासखंड मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम टंडवा का कुछ हिस्सा गांव से अलग है। वहां कई परिवार निवास करते हैं। वहां नागरिकों को जाने के लिए मार्ग नहीं है ।जिससे आए दिन बच्चे बूढ़े वह अन्य नागरिक चोटिल हो रहे हैं।
विगत दिनों से जारी वर्षा ने नागरिकों का जीना दूभर कर दिया है ।कहीं मार्ग नहीं है तो कहीं गंदगी का अंबार लगा है। इस समय जनपद के कई क्षेत्रों में संक्रमण बुरी तरह फैला हुआ है। डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रमण से नागरिकों का जीना दूभर है। सलेमपुर गांव का एक स्थान पर कूडों का अंबार है। हाल ही में स्वच्छता अभियान आरंभ हुआ, लेकिन स्वच्छता का यह रूप प्रशासन को ठेका दिखाती नजर आ रहा है।
मजे की बात तो यह है कि यह मोहम्मदाबाद नगर से सटे है। क्योंकि जमीन दो भाइयों के विवाद में है इसलिए मकान का निर्माण नहीं हुआ। खाली जमीन पर कडों का अंबार है जो प्रशासन की स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा है और ग्राम प्रधान या संबंधित अधिकारी मौन है। उसे स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर तक नहीं डाला गया है जिससे संक्रमण के कीटाणु मर सकें यह स्वच्छता अभियान का मजाक नहीं तो और क्या है?