पत्रकारों के घरों पर छापेमारी चौथे स्तम्भ की आजादी पर हमला- प्रदीप सिंघल
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231006-WA0861-1024x768.jpg)
अमेठी I
दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रवीर पुरकायस्थ सहित इससे जुड़े सम्मानित पत्रकारों के घरों पर छापामारी और उनके आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जप्त किए जाने का कांग्रेस ने पूरजोर विरोध किया है I
आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर और जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया I
महामहिम को संबोधित इस ज्ञापन में कहा गया है कि हम आपका ध्यान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित प्रेस /मीडिया की स्वतंत्रता की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं यदि मीडिया सरकार की नाकामियों को आम जनमानस तक पहुंचाती है तो सरकारी एजेंसियों द्वारा मीडिया के उस व्यक्ति को परेशान किया जाता है।
इसी श्रंखला मे वेबसाइट के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्त सहित इससे जुड़े सम्मानित पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापामारी की गई एवं उनके मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जप्त कर लिए गए हैं, जो किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के विरुद्ध हैं और प्रेस मीडिया की आजादी पर हमला है I
साथ ही यह लोकतंत्र को कमजोर करने का षड्यंत्र है I कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि हम कांग्रेस जनों की आपसे मांग है कि केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के सम्मानित पत्रकारों पर की जा रही उक्त कार्रवाई को तुरंत बंद किए जाने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश निर्गत करने की कृपा करें I
जिससे देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सके और स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन हो सके। उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी के साथ ज्ञापन देने वाले अन्य प्रमुख लोगों में अरुण मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा सेनानी, जिला सचिव अर्जुन मौर्या, जगन्नाथ यादव, कमलेश पांडेय, पंकज मिश्रा इत्यादि लोग थे I यह जानकारी जिला प्रवक्ता डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने दी है।