बैंकों के कार्यालयों में स्वच्छता अभियान
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS।
पंजाब नेशनल बैंक ने स्वच्छता ही सेवा” अभियान किया शुरू
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के 09 वर्ष पूरे होने के अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन की एक पहल है। इस अभियान को ‘एक तारीख एक घंटा’ नाम दिया गया है, इसके अंतर्गत 01 घंटे का स्वच्छता श्रमदान किया जाना है।
इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक सामुदायिक भागीदारी उत्पन्न करना, “स्वच्छता हर किसी का व्यवसाय है” कि अवधारणा को सुदृढ़ करना और राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष समारोह का समापन स्वच्छांजली देकर करना है। ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ का उद्देश्य ‘कचरा मुक्त भारत’ है।
इन स्वच्छता गतिविधियों के पीछे स्वैच्छिक श्रमदान की भावना है। इस अभियान का केंद्र बिन्दु राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थल जैसे कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, छावनी बोर्ड, पर्यटक स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों और नदी के तटों पर विशेष रूप से है।
हमेशा की तरह पंजाब नैशनल बैंक ने भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान में स्वैच्छिक श्रमदान कर अग्रणी भूमिका निभाई।
इस अभियान के तहत 01 अक्तूबर को लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लखनऊ मण्डल की पंजाब नैशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शाखा के आस-पास के क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों को साफ कर स्वच्छता हेतु स्वैच्छिक श्रमदान किया गया।
इंडियन बैंक ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया
इंडियन बैंक अंचल कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सभी चार जिलों अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी एवं लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा के इस कार्यक्रम में कचरा मुक्त भारत का नारा दिया गया, जिसमें बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दी और सफाई के इस मूलमंत्र को अपने जीवन के लक्ष्य में सम्मिलित किया।
जैसा कि संपूर्ण भारत में भारत सरकार द्वारा प्रातः 10 बजे 01 घंटा श्रमदान का आह्वाहन किया गया और इसी क्रम में इंडियन बैंक ने जगह जगह अपने कार्यालयों, अपनी शाखाओं के आस-पास सामूहिक रूप से एकत्रित होकर आम जनमानस एवं बैंक ग्राहकों के साथ मिलकर श्रमदान किया।
क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय से उपस्थित उप महाप्रबंधक श्याम शंकर ने स्वच्छता ही सेवा एवं कचरा मुक्त भारत के नारे से कार्यक्रम को प्रारंभ किया। अंचल प्रमुख लखनऊ प्राणेश कुमार ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की परिसंकल्पना के साथ सभी लोगों को इस अभियान से जुड़ने और देशहित में व्यक्तिगत भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया।
हजरतगंज कार्यालय परिसर की सफाई किए जाने के उपरान्त एस पी एम सिविल हॉस्पिटल में डॉ.राजेश श्रीवास्तव, सी.एम.एस. एवं डॉ. एस. आर. सिंह, एम. एस. के साथ मिलकर सिविल हॉस्पिटल परिसर की सफाई की गई।
इस अवसर पर क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, अंचल कार्यालय, हजरतगंज मुख्य शाखा, विभिन्न वर्टिकल्स कार्यालय एवं कई शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारीगण स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए।
केनरा बैंक अंचल कार्यालय में चला स्वच्छता अभियान
केनरा बैंक अंचल कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल और उपमहाप्रबंधक संजय कुमार और लोकनाथ के अलावा अन्य बैंक कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वरिष्ठ प्रबंधक सर्व मित्र भट्ट ने यह जानकारी दी।
एस.के.डी. एकेडमी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, शास्त्री जी की जयंती मनाई
“प्यारे बापू व शास्त्री जी का संदेश, साफ सुथरा हो अपना देश”
स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान के संदेश के साथ आज एस.के.डी. एकेडमी की सभी शाखाओं में सर्वप्रथम सभी बच्चों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती मनायी।
सभी शाखाओं के बच्चे गांधी जी एवं शास्त्री जी की तरह तैयार होकर आये कुछ बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की, कुछ ने उनकी जीवन शैली के बारे में एवं उनके महान व्यक्तित्व के बारे में चर्चा की, अध्यापिकाओं ने उनके जीवन आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।
अध्यापिकाओं ने बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से जुड़े हुये व उनकी उपलब्धियों पर आधारित प्रश्न पूछे गये। किसी ने ’रघुपति राघव राजा राम’ एवं किसी ने ’वैष्णव जन तो तेने कहिये’ गाकर वातावरण को आनंदमय कर दिया।
बच्चों नें विद्यालय प्रांगण में सफाई करके स्वच्छ व समृद्ध भारत के कर्तव्य के प्रति जागरूकता संदेश दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर संस्था के निदेशक मनीष सिंह ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के महान एवं पूज्यनीय व्यक्तित्व हैं एवं उनके जीवन से हमें सदैव शिक्षा लेनी चाहिए I