दलित युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
1 min readअमेठी । जिले के थाना क्षेत्र मुंशीगंज अंतर्गत गढ़ा माफी में एक दलित युवक ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज थाना अंतर्गत महिमापुर, मजरे सराय भागमानी निवासी संतोष कुमार लगभग 40 साल पुत्र नगई में गढ़ा माफी में मंदिर के पीछे जाकर स्वयं को गोली से मार लिया I जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई I मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में कर लिया I घटनास्थल पर पड़े मोबाइल को पुलिस ने जब अंतिम काल देखा किसी लड़की से बात किया था I इससे लगता है कि किसी प्रेम प्रसंग मामले में ही उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I मृतक के एक लड़की सोनल 18 वर्ष शुतोष 14 वर्ष है I इस घटना सूचना मिलते हैं परिवारी जनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।