संजय गांधी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा बहाली को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कांग्रेस ने डीएम को सौंपा
1 min read
LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जनपद अमेठी को जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी ने सौपा। जनहित में संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी के स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कराए जाने के लिए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान अमेठी जनपद में वर्षों से अमेठी सहित आसपास के जनपदों के लाखों लोगों की सेवा दे रहे मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का शासन – प्रशासन के दबाव में प्राकृतिक न्याय एवं विधि व्यवस्था की अवहेलना करते हुए रजिस्ट्रेशन निलंबित करने के संदर्भ में आकृष्ट कराना चाहते हैं|
ज्ञात हो कि अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में विगत 14 सितंबर को दिव्या शुक्ला पत्नी अनुज शुक्ला निवासी रामशाहपुर पांडे का पुरवा थाना मुसाफिरखाना के पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन होने वाला था| ऑपरेशन से पहले मरीज को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया गया इसके कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई|
विगत 15 सितंबर को अस्पताल द्वारा तबीयत में सुधार न होने के कारण मरीज को रेफर कर दिया गया मरीज के परिजन मरीज को लेकर लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया| कोई भी अस्पताल या डॉक्टर यह नहीं चाहता है कि उसके मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना हो यह घटना बहुत ही दुखद है ।
इस घटना से हम सभी बहुत आहत हैं ।दुख के इस घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं हम भी चाहते हैं कि परिजनों को न्याय मिले और उक्त प्रकरण की जांच हो| लेकिन सिर्फ एक दुःखद घटना के आधार पर किसी ऐसे अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर देना प्राकृतिक न्याय के खिलाफ है|
अमेठी के सीएमओ के द्वारा 17 सितंबर पत्रांक संख्या मु.चि.अ. हॉस्पिटल/नोटिस 2023-24/3798 के माध्यम से उक्त प्रकरण पर जांच के लिए तीन सदस्य जांच कमेटी बनाकर एक कारण बताओं नोटिस दिया जिसमें अस्पताल प्रबंधन को 3 माह के अंदर नोटिस में दिए गए बिंदुओं पर जवाब देने का समय दिया गया।
लेकिन 24 घंटे बाद ही 18 सितंबर को सीएमओ अमेठी के द्वारा पत्रांक संख्या मु.चि.अ. हॉस्पिटल/ रजिस्ट्रेशन निलंबन 2023-24/3813 के द्वारा संजय गांधी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया | आनन फानन में जिस प्रकार से सीएमओ अमेठी ने अस्पताल के लाइसेंस का निलंबन आदेश दिया गया है वह मानवता के खिलाफ है|
ऐसा लगता है यह आदेश किसी दुर्भावना से ग्रसित होकर दिया गया हो| उक्त प्रकरण पर जनहित को देखते हुए सीएमओ अमेठी ने जो आदेश 18 सितंबर को दिया गया है उसे निरस्त करने की कृपा करें तथा मैरिज दिव्या शुक्ला के निधन के प्रकरण में थाना मुंशीगंज में जो फिर दर्ज किया गया इसकी निष्पक्ष जांच विषय विशेषज्ञों से विधि सम्मत ढंग से कर के उचित कार्यवाही किया जाए|
ज्ञापन का नेतृत्व अमेठी जिला कोंग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमेठी प्रभारी विवेकानंद पाठक ने कहा कि जनहित के इस मुद्दे पर शीघ्र कार्यवाही नही हुईं तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय अमेठी के जन आंदोलन के इस मुद्दे को प्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराएँगे । अमेठी के मुख्य चिकित्साधिकारी के विरुद्ध व जनहित को लेकर वार्ता करेंगे ।
ज्ञापन के दौरान दीपक सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र, मुन्ना सिंह,टी एन त्रिपाठी, जिला महामंत्री ,मीडिया प्रभारी अनिल सिंह,ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव,राकेश मिश्र, अर्जुन पासी,शकील इदरिशी, सुनील सिंह,देवेंद्र सिंह, रामदत्त यादव, कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,सावीना,रामबरन कश्यप,मतीन,किरन,
रमाकांती प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल,सहित भारी भीड कांग्रेस जन की मौजूद रही।
संजय गाँधी अस्पताल के कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट
अमेठी। संजय गाँधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को ज्ञापन दिया है। कर्मचारी विगत 35 वर्षों से कार्यरत है। जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल को सील कर देने के कारण कार्यरत कर्मचारियों की अजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है। बेरोजगार हो गये हैं।
संजय गाँधी अस्पताल के बन्द हो जाने से क्षेत्र की लाखों जनता की दवा इलाज की कोई व्यवस्था नही है। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों एवं अमेठी क्षेत्र की जनता की चिकित्सा सुविधाओं को रोगी का ख्याल प्रशासन करे। संजय गाँधी अस्पताल को संचालित करने की मांग उठाई।
कर्मचारियों ने अमेठी की जनता की चिकित्सा सुविधा एवं निरपराधी कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए संजय गाँधी अस्पताल मुंशीगंज का संचालन कराए जाने तथा उचित व निष्पक्ष जांच कराये जाने व दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग उठाई है।
इस मौके पर संजय सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, संजय सिंह परिहार, विपिन श्रीवास्तव, शांती देवी, रामेश्वर विश्वकर्मा,
मुरलीधर, गुड्डी रानी, चन्द्रमान पाण्डेय, फूलचन्द्र तिवारी, राधेश्याम, राजेश यादव, राम प्रकाश, रीता त्रिपाठी, सुमन, माधुरी पाल आदि मौजूद सैकड़ो कर्मचारी शामिल रहे।