स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता खंड विकास अधिकारी निवास, कीड़े मकोड़े करते हैं वास
1 min read
REPORTER- PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जनपद के भांवरकोल विकास खंड अंतर्गत खंड विकास अधिकारी की लापरवाही से नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव कभी भी अपने आवास पर नहीं मिलते ।आपातकालीन स्थिति में भी वे विकासखंड निवास पर नहीं रहते।
जब पत्र प्रतिनिधि ने खंड विकास अधिकारी से बातचीत की और इस संदर्भ में जानना चाहा तो खंड विकास अधिकारी ने तल्ख लहजे में उत्तर देते हुए कहा कि वे किसी पत्रकार को नहीं जानते। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने निवास पर नहीं रहते तथा मोहम्मदाबाद रहते हैं।
आश्चर्य की बात तो यह है कि एक अधिकारी होकर पत्रकार से तल्ख लहजे में बात करना कितना उचित है ? यह आसानी से समझा जा सकता है ।उनके निवास की स्थिति यह है कि चारों तरफ घास ने अपना डेरा जमा लिया है। निवास में कीड़े मकोड़े रहते हैं।
इस संदर्भ की जानकारी पत्र प्रतिनिधि ने उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार को दी। समाचार लिखने तक अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। देखा जाए तो खंड विकास अधिकारी का आवास प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को ठेका दिखा रहा है।