ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच हुई टक्कर में दो श्रमिकों की मौत,16 अन्य घायल
1 min read
अमेठी। जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच हुई टक्कर में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए।
कमरौली थाने के प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि वाराणसी की एक ब्रेड फैक्टरी में काम करने वाले कुल 18 मजदूर एक सवारी गाड़ी से लखनऊ की तरफ जा रहे थे, तभी तड़के लगभग चार बजे कमरौली में उतेलवा लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर संभवत: चालक को झपकी लगने की वजह से वाहन एक ट्रक से टकरा गया।
अभिनेश कुमार के मुताबिक, इस हादसे में मनोज कुमार (30) और रामकिशोर (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिनमें से आठ को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार, सभी मजदूर सीतापुर जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डीएम व एसपी घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल
सड़क दुर्घटना में घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया एवं उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएस को दिए, साथ ही घायलों के परिवारों को भी सूचित करने को कहा।