Crime news ____आखिर ऐसा क्या हुआ पुत्रों के साथ मिलकर भाई ने की भाई की निर्मम हत्या !
1 min read
शाहजहांपुर I रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है । जहां एक भाई ने पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भाई ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर डाली ।
हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव सीकमपुर निवासी सोने सिंह (45) अपने मकान में अकेले रहता था।
शनिवार रात उसकी सोते समय धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका शव छोटे भाई कमलेश के दरवाजे पर डाल दिया गया। चीख-पुकार मचने पर कमलेश के परिवार के लोग जब घर से बाहर निकले तो शव देखकर होश उड़ गए।
सोने सिंह की हत्या का आरोप उसके बड़े भाई, पत्नी व बेटों पर लगा है। विवाद की वजह जमीन को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात संजीव वाजपेयी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।
तहरीर आने पर केस दर्ज कर कार्रवाही की जाएगी। वारदात के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय कोतवाल प्रवीण सोलंकी फॉरेंसिक टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही कोतवाल प्रवीण सोलंकी ने बताया पिता की तहरीर के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है, और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी खून से लथपथ कपड़े बरामद किए गए हैं। वहीं हत्यारोपी रात को ही हत्या करने के बाद गंगा नहाने गए थे जहां लौटते समय पुलिस ने थाना अल्लाहगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।