फिजाओं में गूंज उठे भारत माता की जय-वन्देमातरम के नारे
1 min readअमेठी I
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन अभियान के तहत आज दूसरे दिन जनपद भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई I
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी वंदनोत्सव है जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट संस्कृति विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।
हम सभी संकल्पित होकर इस महोत्सव को मनाए तो यह हमारा परम सौभाग्य होगा, सौभाग्यमय उत्सवी रस की जन-जन तक पहुंच का सुनिश्चयन सरकार का ध्येय है। इसी क्रम में आज जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। सभी शहीद स्मारकों एवं स्वतंत्रता संग्राम स्थलों पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कराई गई ।
जनपद में बैंड के साथ राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन कराया गया, स्थानीय कलाकारों द्वारा विद्यालय एवं कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां की गई, सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का जन सामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया।
इसी कड़ी में जिले के श्री त्रियुगी सिंह इंटर कॉलेज सूरतगढ़ में प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली । यात्रा पूरे गांव में घूमी और भारत माता की जय,वंदे मातरम् के जयघोष ने ग्रामवासियों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। छात्रों तिरंगा यात्रा निकाल देशभक्ति नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
मेरी माटी -मेरा देश,व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को शपथ भी दिलाई गई ।उसके बाद बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए गए।
प्रभात फेरी/ तिरंगा यात्रा में राष्ट्रगीत/झंडा गीत एवं मेरी माटी- मेरा देश गीत के साथ-साथ के देश भक्ति नारों के साथ बच्चे उल्लास एवं उत्साह के साथ गांव, गली- गली में प्रभात फेरी चल रहे थे।बच्चों को देख कर अभिभावकों में भी खासा उत्साह दिखा।मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ।
आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम दिवस की तैयारी में सभी शिक्षिकाएं स्वर्णिम दिवस 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस)को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण तन्मयता एवं लगन के साथ पूरे दिन सांस्कृतिक तैयारी कराती रही।
इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक सुमित श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार तिवारी, संदीप सिंह, अंजली सिंह, प्रीती सिंह, पल्लवी, पायल, सरिता, संध्या, उमा सहित समस्त स्टॉफ कार्यक्रम में बच्चों को उत्साहित करते रहे I