घाना के नवजात शिशु के दिल में छेद,हुआ सफल उपचार
1 min read 
                
लखनऊ I
अफ्रीकी देश घाना की राजधानी इकरा से लखनऊ आए नवजात शिशु के दिल में छेद का सफल उपचार गोमती नगर विस्तार स्थित टेंडर पीएमएम हॉस्पिटल के विख्यात बाल हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ विजय अग्रवाल ने किया है।
09 माह के बच्चे के दिल में छेद जन्म से ही था I जिसकी वजह से उसे गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो रही थी। बच्चे के पिता ने अपने देश में ही डॉ विजय अग्रवाल के बारे में बहुत तारीफ सुनी थी जिसके बाद बच्चे का इलाज कराने के लिए भारत आए।

डॉ विजय अग्रवाल ने बताया कि बच्चे के दिल के छेद को दुरुस्त करने में 4 घंटे तक ऑपरेशन चला और 7 दिनों तक डॉक्टरों की टीम ने बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी निगरानी कि. अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
टेंडर pamm अस्पताल के सीईओ विनय शर्मा और मेडिकल डायरेक्टर डॉ विनीत शुक्ला ने विदेशी बच्चे के सफल इलाज पर डॉ विजय अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई दी।
रिपोर्ट- अमित चावला (लखनऊ)

 
                         
                                 
                                 
                                 
                             
                             
                             
                            