सर्पदंश से युवक की मौत
1 min read
अमेठी।
शनिवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे शिवराज मिश्र मजरे बहोरखा गांव में जहरीले सांप ने युवक को काट लिया।लखनऊ में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब सात बजे कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवराज मिश्र मजरे बहोरखा गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र उम्र 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अवधेश नारायण मिश्र किसी काम से कमरे में गए तभी उन्हें सांप ने डस लिया।
जिसके बाद परिजनों ने चंद्र प्रकाश को जिला अस्पताल असैदापुर गौरीगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम करते हुए विधिक कार्यवाही की ।
मृतक अपने पीछे पत्नी उषा व पुत्री अनामिका मिश्रा उम्र 13 वर्ष को छोड़ गया ।चंद्र प्रकाश की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।