एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस_थानाध्यक्षों का हुआ स्थानांतरण
1 min read
गाजीपुर। जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए तथा अपराधियों पर नकेल कसने के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कई थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया है। इसके अंतर्गत थाना प्रभारी मरदह राजेश कुमार मिश्रा को नगसर प्रभारी बनाया गया है। बरेसर के धीरेंद्र प्रताप सिंह को और रेवतीपुर भेजा गया है।
रेवतीपुर थाने के थानाध्यक्ष को सादात थाने की जिम्मेदारी दी गई है। मरदह थाने पर तैनात रहे राजेश कुमार त्रिपाठी को बरेसर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। नोनहरा के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को नंदगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
भांवरकोल के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय को शादियाबाद थाने की जिम्मेदारी दी गई है और थानाध्यक्ष बिरनो उप निरीक्षक राजेश बहादुर सिंह को थाना अध्यक्ष भावरकोल के पद पर स्थानांतरण किया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर शेषनाथ सिंह को प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद महेश पाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर बनाया गया है। शैलेंद्र कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक सादात को बिरनो का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। थानाध्यक्ष नगसर जितेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष रामपुर माझा भेजा गया है। रामपुर माझा में तैनात रहे उप निरीक्षक संतोष राय को थानाध्यक्ष नोनहरा बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक नंदगंज में तैनात रहे निरीक्षक कमलेश पाल को ए एच टी यू की जिम्मेदारी मिली है। प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद शिव प्रताप वर्मा को चुनावी सेल प्रभारी बनाया गया है और राजेश कुमार मौर्य को प्रभारी निरीक्षक मरदह बनाया गया है।
प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)