पीड़िता विकलांग पति व बच्चों की मांग रही है जान की भीख,एसएसपी से लगाई गुहार
1 min read
मथुरा I जनपद की तहसील महावन के थाना क्षेत्र जमुना पार की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी कृष्णा गांव किनारई के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रों मैं आरोप लगाया है कि इलाका पुलिस मेरी कार्यवाही नहीं कर रही है उल्टा ही विपक्षी पक्ष से मिलकर मेरे व मेरे परिवारी जनों के खिलाफ षड्यंत्र रच कर झूठे साक्ष्यों को आधार बनाकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहती है I
पीड़िता ने और आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही लाल सिंह सतीश रघुवीर सिंह एवं अनमोल के द्वारा रंजिश मानते हुए मेरे वह मेरे परिवार के साथ कई बार पूर्व में झगड़ा कर चुके हैं और बाद में पंचायत में राजीनामा कर लेते हैं I कभी-कभी तो लक्ष्मी नगर पुलिस चौकी के अंदर बैठकर पंचायत हुई है तथा मेरा राजीनामा भी करवाया गया है I
परंतु इलाका पुलिस उपरोक्त विपक्षी पश्च से बहुत ही प्रभावित रहती है इसका कारण यह है कि पीड़िता गरीब व अनपढ़ है I जब पीड़िता अपने किसी पड़ोसी को प्रार्थना पत्र लिखवाने ले जाती है तो उपरोक्त विपक्षी पक्ष लाल सिंह सतीश और रघुवीर शराब पीकर उक्त पड़ोसी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं I इसीलिए पीड़िता के साथ कोई भी ग्रामीण उपरोक्त विपक्षी पक्ष के खिलाफ थाना जमुनापार व पुलिस चौकी लक्ष्मी नगर में जाने के लिए तैयार नहीं होता है I
पीड़िता का पति विकलांग है I पीड़िता का परिवार बहुत ही डरा व भयभीत है I उपरोक्त विपक्षी लोग बहुत ही दबंग टाइप के व्यक्ति हैं तथा इलाका पुलिस के साथ उनकी उठक बैठक है और राजनैतिक पकड़ भी रखते है I जब चाहे किसी नेता से थाना यमुनापार प्रभारी व चौकी प्रभारी लक्ष्मी नगर शिव शरण सिंह को फोन करवा देते हैं I इसी कारण पीड़िता की अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है I
ऐसा प्रतीत होता है की इलाका पुलिस किसी के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है पीड़िता ने और आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे साथ व मेरे बच्चों के साथ इक्तीस अगस्त को शाम के समय मारपीट हुई थी मैं अपनी रिपोर्ट लिखवाने पुलिस चौकी लक्ष्मी नगर गई मेरी रिपोर्ट लिखने के बजाय मुझको ही फटकार मार कर पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी के द्वारा भगा दिया I
पीड़िता के पति को अवैध तरीके से पुलिस चौकी में कई घण्टे बैठाए रखा I कई घंटे बीत जाने के बाद पीड़िता के हाथ पैर जोड़ने पर पुलिसकर्मी के द्वारा अपना सुविधा शुल्क लेकर मध्यरात्रि के बाद पीड़िता के पति को पुलिस चौकी से भगा दिया I अब पीड़िता प्रार्थना पत्र के माध्यम से अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग व राज्य महिला आयोग एवं पुलिस महानिदेशक लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से जांच करा कर आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती है एवं दोषी पुलिसकर्मियों के वैधानिक विभागीय कार्रवाई की मांग कर रही है I
अब देखना यह है कि पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी पीड़ित महिला के प्रार्थना पत्र पर क्या कार्यवाही करेंगे I क्या पीड़ित महिला को न्याय मिल पाऐगा क्या पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज हो पाएगी I कौन करेगा जांच उक्त मामले की यह तो पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी ही जाने I अगर पीडिता के आरोप सच्चे हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में बदनाम करने की साजिश पुलिसकर्मी कर रहा हैं I