सड़क के किनारे लगा क्षेत्र सूचना बोर्ड दे रहा गलत संकेत, यात्री हो रहे परेशान
1 min read
गाजीपुर। जनपद में पीडब्लूडी की लापरवाही की वजह से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को भ्रम की स्थिति का शिकार होना पड़ रहा है।
वाकया कुछ इस प्रकार है कि जब किसी शहर या क्षेत्र का सीमा आरंभ होता है या समाप्त होता है तो वहां एक बोर्ड सड़क के किनारे लगा होता है जो यह बताता है कि किस शहर या क्षेत्र में यात्री प्रवेश कर रहा है। जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जहां से मुहम्दाबाद का सीमा क्षेत्र आरंभ हो रहा है वहां कस्बाबुला का बोर्ड लगा है। मुहम्मदाबाद का बोर्ड तिवारीपुर ग्राम से आगे लगा हुआ है। ठीक दस कदम के बाद तिवारीपुर का बोर्ड लगा है।देखा जाए तो पी डब्लू डी ने बड़ी आबादी वाले शहर को मात्र दस कदम में ही समाप्त कर दिया है। दूसरी तरफ यात्री वहीं रुक कर स्थान की जानकारी लेता है ,तब उसे बताया जाता है कि मुहम्दाबाद लगभग दो किलोमीटर आगे है। मात्र पीडब्लूडी की लापरवाही से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को भ्रम की स्थिति से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आश्चर्य तो इस बात का है कि अब तक किसी भी अधिकारी की नजर इस बोर्ड पर नहीं पड़ी और कई अधिकारी भी इधर से आवागमन करते हैं। दूसरी तरफ कस्बाबुला शहर नहीं बल्कि खेत की आराजी है।
प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)