किसी बड़ी दुर्घटना के इन्तजार में है विद्युत विभाग
1 min read
गाजीपुर। जनपद के मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत विद्युत वितरण उपकेंद्र द्वितीय के कर्मचारी एवं अधिकारियों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। यही कारण है कि पूरे मोहम्मदाबाद नगर में लगभग 25 वार्ड हैं और सभी वार्डों में तार जर्जर हो चुके हैं। आए दिन फाल्ट के अतिरिक्त कहीं ना कहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होती है।
बताया जाता है कि इसी क्रम में आज तड़के सुबह लगभग 6 बजे शाह निंदा चौमुहानी के पास लगा हुआ ट्रांसफार्मर जलने लगा और उससे जो तार संपर्क में थे लगभग 20 मिनट तक आवाज के साथ चिंगारी फेंकने लगे। 20 मिनट तक दोनों तरफ के वाहन खड़े हो गए।
बताते चलें की राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दक्षिण ओर ट्रांसफार्मर लगा है। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर के दक्षिण और उत्तरी दिशा में विद्युत आपूर्ति के लिए तार संचालित किया गया है ।वह तार पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है। जमीन से लगभग मात्र 10 फुट ऊपर है। आए दिन जलते हुए तार चिंगारी फेंकते हैं। जिससे कई लोग आज तक चोटिल हो चुके हैं।
सबसे बड़ी बात यह है की विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर चित्रसेन चौहान और सब डिविजनल ऑफीसर सत्यम त्रिपाठी को फोन करने पर वे लोग जल्दी फोन नहीं उठाते। आपातकाल में भी वे उपभोक्ताओं का फोन जल्दी रिसीव नहीं करते। आज सुबह जब तक तार चिंगारी फेंकने लगे तो लोगों ने उन पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया।
परिणाम स्वरूप चिंगारी से तार टूट कर नीचे आ गिरा और 20 मिनट तक दोनों तरफ के वाहन रुक गए। यह संयोग ही था कि कोई बहुत बड़ा हादसा नहीं हुआ ।अन्यथा कई लोगों की जान जोखिम में आ सकती थी। इसी तरह कई ट्रांसफार्मर के जुड़े हुए तार के डब्बे नीचे गिर चुके हैं।
विद्युत आपूर्ति संचालित रहती है जो दुर्घटना का बहुत बड़ा कारण बन सकती है ।लेकिन विद्युत विभाग खामोश है। उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट है।
रिपोर्ट-प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)