तमिल सुपर हिट फिल्म ‘वट्टकारा’ के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे अरमान खान….!
1 min read
दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तमिल सुपर हिट फिल्म ‘वट्टकारा’ अब जल्द ही यह विश्व स्तर पर हिंदी रीमेक के रूप में सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। इस फिल्म को हिंदी में बनाने का अधिकार अखांँण फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्राप्त कर लिया है।
के.भारती कन्नन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही झुंझुनू (राजस्थान) के निकटवर्ती इलाकों में शुरू की जाएगी। विदित हो कि के.भारती कन्नन ने तमिल सुपरहिट फिल्म ‘वट्टकारा’ को तमिल भाषा में लिखा और निर्देशित भी किया था।
हिंदी वेब फिल्म ‘तस्वीर इश्क की’ सफलता के बाद अब बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अरमान खान ‘वट्टकारा’ के हिंदी रीमेक में केंद्रीय भूमिका में नज़र आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय