Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

प्रभु श्री कृष्ण की ऐसी हुई दीवानी पहुंच गई वृंदावन, और फिर_____

1 min read

 

मथुरा I जनपद की तहसील गोवर्धन के क्षेत्र गांठोली हाईवे रोड पर  अचेत अवस्था में मिली I युवती लोगों ने पुलिस को सूचना दी I पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज चल रहा है I युवती के पास से प्राप्त नंबरों पर पुलिस के द्वारा दी गई सूचना युवती के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे ।

युवती की हालत देखकर पिता फूट-फूटकर रोए I 18 वर्षीय युवती गोरखपुर की है I भक्ति और प्रेम कब मनुष्य के हृदय में जागृत हो जाए यह कहना बड़ा मुश्किल है और जिसको लग जाए वह छूटना भी नामुमकिन है I ताजा मामला मथुरा में देखने को मिला जहां एक 18 वर्षीय युवती जिला गोरखपुर के गांव खजवहा की रहने वाली संजना पुत्री रामगोविदं है I

जोकि भगवान कृष्ण के प्रेम में दीवानी होकर घर से भाग आई और मथुरा में आकर घायलवस्था में सड़क के किनारे मिली I जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया I कब और कैसे अचेत हुई इसके कारणों की जांच पुलिस कर रहीं है I मिली जानकारी के अनुसार पिता राम गोविंद ने बताया कि वह गोरखपुर जिला के गांव खजवाह के रहने वाला है और उसके 5 बच्चे हैं I

जिसमें से तीसरे नंबर की बेटी संजना को अचानक भगवान कृष्ण की भक्ति मन में जाग गई और काफी समय से वह वृंदावन आने की रट लगा रही थी I अचानक रात्रि में कुछ गांव के लोग वृंदावन घूमने आए तो घर से भागकर बेटी किसी गाड़ी में बैठकर वृंदावन आ गई I कुछ गांव के लोगों ने बताया कि आपकी बेटी घर छोड़कर वृंदावन चली गई है I उसी तलाश में पिता अपनी बेटी को तलाशने के लिए वृंदावन पहुंचे और थाने चौकियों में बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी और परिजनों को युवती अचेत अवस्था में मिली I

अब देखना है की युवती के साथ कोई अपराध तो नहीं हुआ है I युवती के पिता को रोना और पछतावा ही हो रहा है I परिवार पर दें ध्यान और अपने बेटा बेटी की मन की भावनाओं को समझें I नहीं तो कोई अप्रिय घटना घटित हो जाएगी बेटा बेटी के साथ फिर  पछतावा या रोने के सिवा कुछ नहीं हाथ आएगा I

वी पी एस खुराना (स्वतंत्र पत्रकार )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »