सेवा ,सुरक्षा व लेखनी को मिलेगा जनशक्ति सम्मान
1 min read
लखनऊ I एक मंच तीन आवाज सेवा सुरक्षा ,लेखनी जनसंवाद पर आधारित जनशक्ति सम्मान समारोह आगामी 2 जुलाई को आयोजित होगा I मां गायत्री जन सेवा संस्थान और निशु वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में जनशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है I नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जन सेवा में लगे लोगों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा I
वहीं पुलिस सेवा के अधिकारियों को उनके सराहनीय कार्यों व लेखनी के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने में कार्यरत पत्रकारों को उनके अमूल्य योगदान के लिए संस्था मां गायत्री जन सेवा संस्थान व निशु वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है I भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ लखनऊ के संयोजक व मां गायत्री जन सेवा संस्थान के संस्थापक अरुण प्रताप सिंह इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं I
वे बताते हैं कि राजधानी लखनऊ में लगातार यह तीसरा आयोजन किया जा रहा है I इसके माध्यम से हम सेवा, सुरक्षा ,व लेखनी को एक मंच पर लाकर उनकी अमूल्य सेवाओं को पहचान देने के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे I निशु वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष व भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की सह संयोजक गुंजन वर्मा ने कहा कि वास्तव में जनशक्ति सम्मान उस सेवा भावना को नमन करने का प्रयास है जिसे समाज में पुलिस ,पत्रकार व जनसेवक अपनी पूरी निष्ठा से निभाने में दिन रात लगे हुए हैं I
जनशक्ति सम्मान में भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी , मेयर सुषमा खर्कवाल ,पूर्व पुलिस कमिश्नर व वर्तमान में एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड डीके ठाकुर अति विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे I वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे।
रिपोर्ट- अमित चावला