पुलिस द्वारा बाबा हत्या की घटना एवं लूट का किया खुलासा
1 min read

मथुरा I वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन व गौरव कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व में थाना कोसीकला पुलिस द्वारा थाना कोसीकला क्षेत्र में ग्राम जाव के बाहर कोसी नन्दगांव रोड पर स्थित सदगुरु सिद्ध बाबा आश्रम में रहने वाले बाबा के साथ लूट व हत्या की घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल चारों अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
थाना क्षेत्र कोसीकला में गॉव जाव के बाहर कोसीकलां नन्दगाँव रोड पर स्थित सदगुरु सिद्ध बाबा आश्रम में रहने वाले बाबा जी महाराज उर्फ वेद प्रकाश शर्मा की 22 और 23 मई की रात्रि में आश्रम में मौजूद थे,तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जी के सिर में ईंट मारकर उनकी हत्या कर दी गयी I

जिसके सम्बन्ध में बाबा हरिदास जी महाराज के पुत्र बिजेन्द्र शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी 69 मस्जिट मोठ एनडी 49 थाना हौज खास दिल्ली की तहरीर के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मुकदमा अपराध पंजीकृत हुआ।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया,घटना के तुरन्त बाद से पुलिस टीम उक्त घटना के सफल खुलासे के लिए मुखबिर का सहारा लिया गया एक मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया I वहीं दूसरी सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूटे हुए कैश का खुलासा किया I
जिसमें तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एक की मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है I तीनों ही शातिर लुटेरे हैं इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी होगी I

