सड़क हादसे में पति पत्नी समेत तीन की दर्दनाक मौत,गांव में मातम पसरा
1 min read
अमेठी।
थानाक्षेत्र शिवरतन गंज के रुकुनपुर मजरे जुगराजपुर के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के चौबीसी गांव के निकट मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई।बुधवार सुबह हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी समेत तीन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुकुनपुर गांव निवासी मो. वकील (40) पुत्र शब्बीर अली अपनी पत्नी आसिया (38) के साथ मंगलवार को बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना अंतर्गत कादीपुर स्थित ससुराल गए थे।
बुधवार सुबह वकील अपनी पत्नी आसिया और सास सैबुलनिशा के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे थे। और जैसे ही हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौबीसी के निकट पहुंचे थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनो को एक साथ रौंद दिया।जिसके चलते मौके पर ही तीनो की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से रुकुनपुर गांव में मातम पसरा है।
मार्ग दुर्घटना में तीन मौतों के बारे में कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ अजय कुमार तिवारी ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। तीनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।