ATEEQ BROTHERS KILLED… अतीक ब्रदर्स का अंत, यूपी में हाई अलर्ट ,सियासी बयान तेज
1 min read

उत्तर प्रदेश की राजनीति में माफिया से राजनेता बने प्रयागराज के अतीक अहमद व उनके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पुलिस रिमांड में चिकित्सीय परीक्षण के लिए ले जाते समय शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे मेडिकल कॉलेज के पास ही ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हुई हत्या के बाद हड़कंप मच गया। रविवार को दोनों भाइयों का डाक्टरों के पांच सदस्यों का पोस्टमार्टम किया गया I
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी सहित आलाधिकारियों की बैठक बुलाई और सम्पूर्ण घटनाक्रम पर कड़ी नाराजगी जाहिर की ।वही पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए निशाना साधा है।
पुलिस की रिमांड के दौरान माफिया अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ की तीन बदमाशों ने गोली मार दी गई ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार को दोनो भाईयो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेडिकल के लिए पुलिस टीम प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। जहां दोनो को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान पहले अतीक अहमद फिर उसके भाई अशरफ को करीब साढ़े दस बजे गोली मारी गई जिससे दोनो वही गिर गए ।
सूत्रों के अनुसार दस राउंड गोलियां मारी गई थी ।जिसके बाद दोनो को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह रहे पेशे से वकील उमेश पाल व उनके सुरक्षाकर्मियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। मामले में अतीक व अशरफ की नामजदगी के बाद यूपी पुलिस ने दोनो भाइयों को पूंछताछ के लिए न्यायालय के आदेश पर गत 13 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा में रिमांड पर लाई थी ।
शनिवार को रिमांड के तीसरे दिन धूमन गंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक व अशरफ से एटीएस ने पूंछताछ के बाद लगभग साढ़े दस बजे दोनो को रूटीन चेकअप के लिए पुलिस काल्विन हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। तभी मीडियाकर्मी बनकर बाइक से पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दिया। गोली लगने से दोनो लहूलुहान होकर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अतीक व अशरफ को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दो असलहे व कारतूस मिले हैं । बताया जाता है कि बरामद पिस्टल तुर्कीये की जिगाना की है I जिसकी कीमत 6 से 8 लाख बताई जा रही है I इस माॅडल की पिस्टल भारत में प्रतिबंधित है I उमेश पाल अपहरण कांड में एमपी एमएलए कोर्ट से दोनो उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में निरुद्ध चल रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक अतीक पर 100 से अधिक व अशरफ पर 65 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं I घटना की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर कानून व्यवस्था से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों को तलब करते हुए घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए । पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है I वही प्रयागराज को 14 सेक्टरों में बांटकर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है I हर जोन की कमान एक आईपीएस अधिकारी सम्भाल रहा है I
मुख्यमंत्री ने रविवार को निर्धारित अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए हर दो घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।वही मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ ही दोनो उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के आज के सारे कार्यक्रम निरस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।
वही मामले को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीएसपी सुप्रीमो मायावती सपा महासचिव राम गोपाल यादव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित अन्य प्रमुख विपक्षी नेताओं ने पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को लेकर कानून व्यवस्था को कटघरे मे खड़ा किया है।विपक्षी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
सूर्य प्रताप सिंह पूर्व आईएएस
पुलिस कस्टडी में हत्या,मतलब क़ानून व्यवस्था की हत्या- सिस्टम का टोटल फ़ेल्यर
अब यूपी में न्यायालय बंद हो जाने चाहिए?
ऊपर से यूपी के एक मंत्री का ये कथन:
“अतीक अहमद और अशरफ की हत्या एक आसमानी फैसला…. कुदरत का फ़ैसला है”-सुरेश खन्ना,यूपी के मंत्री
प्रियंका गांधी वाड्रा महासचिव कांग्रेस
हमारे देश का कानून संविधान में लिखा गया है,यह कानून सर्वोपरि है।अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए मगर देश के कानून के तहत होनी चाहिए।
किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उलंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।
मायावती पूर्व मुख्यमंत्री व बीएसपी सुप्रीमो
गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में हुई हत्या , उमेश पाल जघन्य हत्याकांड की तरह ही , यूपी सरकार की कानून व्यवस्था व उसकी कार्य प्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।
अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है वह देश देख रहा है I क़ानून का राज नहीं रहेगा तो यह घटनाएं किसी के भी साथ हो सकती हैं I यूपी में जो हुआ वह आसान है लेकिन क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना मुश्किल है I
असदुद्दीन ओवैसी-
मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार क़ानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम लोग इसी बात को दोहरा रहे थे लेकिन सबको लगता था कि हम हवाई बातें कर रहे हैं। इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा।
रिपोर्ट-विजय यादव (सह संपादक)