स्पेशल डीजी यूपी ने एनकाउंटर ऑपरेशन की दी जानकारी
1 min read

लखनऊ I
प्रदेश के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में असद एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की अपराध और अपराधियों व माफियाओं पर कार्यवाही की मंशा है I
सरकार शुरू से ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है एक विशेष अभियान इनके खिलाफ चलाया जा रहा है जिसके बारे में आप सभी को जानकारी है 24 फरवरी को प्रयागराज में एक बड़ी घटना घटित हुई थी जिसमें राजू पाल हत्याकांड महत्वपूर्ण गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी I
इस घटना में हमारे दो सिपाही घायल हुए जो बाद में शहीद हो गए उसी समय से यूपी पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया था इस घटना में संबंध रखने वाले 5 लोगों को चिन्हित किया गया था इन सभी पर स्थानीय एवं मुख्यालय स्तर से इनाम घोषित हुए थे I स्थानीय व मुख्यालय शासन स्तर से पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित हुए थे I
स्पेशल डीजी ने बताया कि हमारी STF एवं सिविल पुलिस की टीमें इन अपराधियों का लगातार फालो कर रही थी I इस घटना के संबंध में जुड़े हुए तारों को जोड़ने के लिए साबरमती एवं बरेली जाकर वहां बंद अतीक अहमद एवं अशरफ को प्रयागराज लाया गया I आज लगभग साढ़े 12 से 1 बजे के बीच सूचना के आधार पर असद व गुलाम घेरा गया I दोनो तरफ से गोलियां चली I इस मुड़भेड़ में असद व गुलाम मारे गए I
आरोपियो के पास से अत्याधुनिक हथियार ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर व पिस्टल बरामद हुए है I अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे। टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे I
उन्होंने कहा कि आगे भी अपराध व अपराधियो के प्रति अनुपालन हमारी STF, ATS व सिविल पुलिस आगे भी कार्य करेगी I मैं व्यक्तिगत रूप से हमारी STF के साथी ने कठिन परिस्थितियों में एक अच्छे ऑपरेशन को अंजाम दिया है I इस मुठभेड़ में शामिल सभी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं I