कानपुर एवं सुल्तानपुर के प्रकरणों को लेकर अधिवक्ता आंदोलित न्यायिक कार्य से विरत रहने का किया निर्णय
1 min read

सुलतानपुर/कानपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट पर हुए हमले को लेकर अधिवक्ताओ में आक्रोश,आज कानपुर में चल रही अधिवक्ताओ की हड़ताल एवं अधिवक्ता रविंद्र प्रताप सिंह पर हमले के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सकती है I बीती रात से ही अनेकों माध्यम से अधिवक्ताओं के विचार सामने आ रहे हैं I
बीती रात कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बाबाजीपुरम इलाके में अधिवक्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट रविंद्र प्रताप सिंह पर क्लाइंट के घर से आते समय नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था I अधिवक्ता का इलाज चल रहा है I अधिवक्ता रविंद्र प्रताप सिंह आरटीआई के जरिए एवं अन्य विधिक तरीकों से शहर के गंभीर मुद्दों को उठाते रहते हैं I कोतवाली नगर क्षेत्र की ढुलमुल व्यवस्था के चलते बदमाशों ने अधिवक्ता पर हमले का दुस्साहस का किया, अपराधी संरक्षण मिलने के चलते मनबढ़ हो गए हैं I
उधर अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य अधिवक्ताओं ने कानपुर के अधिवक्ताओं एवं जुडिशियरी के बीच चल रहे विवाद को लेकर उठे मुद्दे पर अधिवक्ताओं का समर्थन करने को लेकर सुलतानपुर बार अध्यक्ष व महासचिव को पत्र दिया है I सैकड़ों अधिवक्ताओं ने पत्र पर सहमति दी है, अधिवक्ता आर्तमणि मिश्र भी कानपुर के वकीलों के मुद्दे पर समर्थन दे रहे हैं, प्रभावी स्टेप लेने की मांग उठा रहे हैं I
सुलतानपुर जिले के अधिवक्ता भी कानपुर वकीलों के समर्थन में उतरकर उनकी लड़ाई को बल देना चाहते है I कानपुर के वकीलों को कई जिले के अधिवक्ता संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है I कानपुर विवाद वृहद रूप लेता जा रहा है ,मामले का कोई सटीक हल न निकालने के चलते अधिवक्ता एवं न्यायिक अफसरआमने-सामने हुए है I स्थिति लगातर बिगड़ती जा रही है I
आज कानपुर प्रकरण एवं अधिवक्ता रविंद्र प्रताप सिंह पर हुए हमले को लेकर अधिवक्ता संघ कोई निर्णय ले सकता है I आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता रविंद्र प्रताप सिंह पर हुए हमले को लेकर अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ला प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घायल वकील का हाल-चाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हैं I अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए 12 अध्यक्ष ने आज दिन भर के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है पुलिस अधिकारियों से मामले में उचित कार्रवाई करने की अपेक्षा जाहिर की है I
अधिवक्ता पर हमले से जुड़े प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही ना होने से अध्यापकों का आंदोलन बढ़ सकता है बीती रात अधिवक्ता रविंद्र प्रताप सिंह पर नकाबपोश बदमाशों ने किया था जानलेवा हमला जिससे जनता के सीने की दो हड्डी फ्रैक्चर हो गई है हालत गंभीर बनी हुई है इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है I
रिपोर्ट-अंकुश यादव