गरीब का आशियाना जल कर राख, डेढ़ दर्जन बकरियां जल कर मरी
1 min read

रायबरेली I महराजगंज थाना क्षेत्र के कुटी बरीबरा मजरे मऊ स्थित गरीब के आशियाने में सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई I आग की चपेट में आने से लगभग 18 बकरियां जलकर राख हो गई I ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया I
सोमवार दोपहर को कुटी गांव स्थित एक गरीब के घर में लगी आग ने हवा के चलते विकराल रूप धारण कर लिया ग्रामीण निजी संसाधनों से जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा सारा सामान व 18 बकरी व घर का सारा सामान जलकर राख हो गई।
वही आस पास के लोगो का कहना है की करीब 45 मिनट के बाद अग्निशमन कर्मी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। फायर कर्मी आग बुझाने की बजाय मूकदर्शक बनकर खड़े रहे।
वही पीड़िता रांपता पत्नी स्वर्गीय भूखन निवासी कुटी मजरे मऊ का कहना है कि लगभग 60 से 70 हजार की कीमत की बकरियां जलकर राख हो गई हैं I
पीड़ित ने जानकारी राजस्व विभाग को दी वहीं बात करने पर
तहसीलदार अभिनव पाठक ने बताया अग्नि कांड की जानकारी प्राप्त हुई है क्षति के आंकलन को लेकर राजस्व विभाग टीम मौके पर भेजा गया।।