दबंगों ने ढहाया निर्माणाधीन मकान की दीवार ,आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
1 min read
LOKDASTAK

सुल्तानपुर I
तहसील बल्दीराय के धनपतगंज थानांतर्गत हन्ना हरौरा स्थित एक गाते पर हो रहे निर्माण को उपद्रियों ने ढहा दिया जिसमें शिकायतकर्ता के तहरीर पर दबंग आरोपियों पर थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कर ,गर्म कार्यवाही शुरू कर दी है ।
तहसीलक्षेत्र के हन्नाहरौरा ग्रामसभा में गाटा संख्या 708/02870 की बैनामे की जमीन पर ,बैनामेदार महेश सिंह व शैलेश सिंह निर्माणकार्य करवा रहे थे । दीवार 8 फिट ऊंची बन गयी थी ।
जिसे हन्ना हरौरा चकिया के निवासी पीयूष शंकर उर्फ दीपू पुत्र अंजनी तिवारी ,गरिजेश व दुर्गेश पुत्रगण करुणा शंकर तिवारी 10/4/2023 की रात को ढहा दिए ।दूसरे दिन प्रातः उक्त बैनामेदार महेश सिंह आदि जब कार्य स्थल पर आए तो निर्माणाधीन दीवार गिरी देखा।
जिस पर महेश सिंह पुत्र सुरेशबहादुर सिंह व शैलेश सिंह पुत्र राजेश बहादुर सिंह ने उक्त तीनों को नामजद कर थाना धनपतगंज पुलिस को तहरीर दिया जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है ।